Cuttputlli Trailer Released: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की तीन बड़ी फिल्में इस साल फ्लॉप साबित हो चुकी है. अक्की की बच्चन पांडे से लेकर सम्राट पृथ्वीराज और हाल ही में रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. अब अक्षय कुमार की शान और साख बचाने के लिए आ रही है फिल्म कठपुतली. कठपुतली (Cuttputlli) का सस्पेंस और मिस्ट्री से भरपूर ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है और ये ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
रिलीज हुआ अक्षय कुमार की कठपुतली का ट्रेलर
इस साल लगातार तीन फ्लॉप फिल्में देने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को अब कठपुतली का सहारा है. दरअसल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुए इस ट्रेलर को अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि अक्षय कुमार बतौर पुलिस ऑफिसर शहर में हो रहे रहस्मयी मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. अक्की के साथ आपको इस ट्रेलर में बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की भी झलक देखने को मिल रही है. कठपुतली के ट्रेलर से साफतौर पर ये पता चलता है कि ये फिल्म मिस्ट्री और सस्पेंस से भरपूर एक क्राइम थ्रिलर है. बता दें कि इस फिल्म को 2 सितंबर 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा.
फिल्म सच्ची कहानी से प्रेरित एक रियल लाइफ थ्रिलर है. फिल्म सोवियत संघ के जाने-माने सीरियल किलर अनातोली येमेलियानोविच स्लिवको के केस का सबलाइम अडैप्टेशन है. अक्षय कुमार अपनी गंभीर छवि वाली फिल्मों के लिए भी जाने जाते हैं. इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदे हैं. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा की अक्षय स्टारर कठपुतली को फैन्स किस तरीके के कबूल करते हैं, लेकिन कठपुतली के ट्रेलर को देखने को बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस फिल्म के लिए हर किसी की एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
Emergency: कंगना रनौत की फिल्म में महिमा चौधरी निभाएंगी ये अहम किरदार, सामने आया पहला लुक