अक्षय से लेकर संजू बाबा तक ये एक्टर्स भी निभा चुके हैं SRK की तरह 'डॉन' का रोल, OTT पर एंजॉय करें इन स्टार्स की गैंगस्टर मूवीज
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान की तरह अक्षय कुमार से लेकर संजय दत्त तक ये एक्टर्स डॉन बन दर्शकों को एंटरटेन कर चुके हैं. सितारों की मूवीज का इन ओटीटी प्लेटफार्म पर लुत्फ उठाएं.
Actor Play Don Roll Like SRK: बॉलीवुड के किंग खान बहुत जल्द 'डॉन' के रोल में एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं. दरअसल शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अब 'डॉन 3 (Don 3)' की शूटिंग शुरु करने वाले हैं. हालांकि शाहरुख की तरह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर संजय दत्त (Sanjay Dutt) तक बॉलीवुड (Bollywood) के ये एक्टर्स भी 'डॉन' बन दर्शकों को एंटरटेन (Entertain) कर चुके हैं. आप भी इनकी गैंग्स्टर फिल्मों(Gangster Movies) का मजा ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर ले सकते हैं.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
अक्षय कुमार साल 2013 में आई 'वंस अपोन ए टाइम इन मुम्बई दोबारा' में अंडरवर्ल्ड डॉन का रोल कर चुके हैं. हालांकि अक्षय की ये मूवी कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी. व्यूअर्स इस फिल्म को जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
जान अब्राहम (John Abraham)
संजय गुप्ता के द्वारा डायरेक्ट 'शूटआउट एट वडाला' में जान अब्राहम ने 'डॉन' का रोल कर धमाल मचा दिया था. इस मूवी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. इस मूवी को देखने की चाह रखने वाले तमाम व्यूअर्स इसका लुत्फ डिज्नी+हॉटस्टार पर उठा सकते हैं.
विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi)
अपने हीरो को 'डॉन' के रोल मे देखने की चाह रखने वाले तमाम व्यूअर्स के लिए विवेक ओबेरॉय भी गैंग्स्टर का किरदार निभा चुके हैं. विवेक ने ये रोल 'शूटआउट एट लोखंडवाला' में निभाया था. आईएमडीबी से 7.1 की रेटिंग लेने वाली ये मूवी डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद है.
अजय देवगन (Ajay Devgn)
अंडरवर्ल्ड डॉन के रोल में अजय देवगन भी जलवा दिखा चुके हैं. आपको बता दें कि अजय देवगन ने 'वंस अपोन ए टाइम इन मुम्बई' में डॉन का रोल निभाया था. व्यूअर्स इस मूवी को डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
संजय दत्त (Sanjay Dutt)
प्राइम वीडियो (Prime Video) पर मौजूद 'वास्तव (Vaastav)' में संजय दत्त ने गैंग्स्टर का रोल कर दर्शकों का दिल अपने नाम कर लिया था. व्यूअर्स (Viewers) के लिए ये मूवी (Movie) बहुत अच्छा ऑप्शन है.
जानें क्यों 'अब दिल्ली दूर नहीं' कैमियो के लिए उतावले हो गए थे महेश भट्ट? ये रही असली वजह