जब Akshaye Khanna ने निभा दिया था Gandhi Ji के बेटे का रोल! नहीं देखी हैं मूवी तो OTT पर लीजिए देख
Akshaye Khanna: अगर आप भी अक्षय खन्ना की एकिंग को पसंद करते हैं तो एक्टर की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल 'गांधी माई फादर' को जरूर देखना चाहिए.
![जब Akshaye Khanna ने निभा दिया था Gandhi Ji के बेटे का रोल! नहीं देखी हैं मूवी तो OTT पर लीजिए देख Akshaye Khanna Play The Mahatma Gandhi Son Harilal Gandhi Roll in Gandhi My Father Watch on OTT Platform जब Akshaye Khanna ने निभा दिया था Gandhi Ji के बेटे का रोल! नहीं देखी हैं मूवी तो OTT पर लीजिए देख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/6fd1b0234449344b037e2d8e0692883f1675084652799462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshaye Khanna Play Mahatma Gandhi Son Roll: महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की लाइफ पर कई बहुत ही शानदार फिल्में सामने आ चुकी हैं. उन्हीं में से एक मूवी का नाम 'गांधी माई फादर (Gandhi My Father)' भी है. इस फिल्म की तमाम खास बातों में से सबसे खास बात ये है कि मूवी में एक्टर (Actor) अक्षय खन्ना ने महात्मा गांधी के बेटे हरीलाल गांधी (Harilal Gandhi) का रोल किया है. मूवी में अक्षय खन्ना की एक्टिंग (Acting) की काफी तारीफें हुई थी. इस फिल्म (Movie) को देखने के ख्वाहिशमंद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर देख सकते हैं.
ऐसी है फिल्म की स्टोरी
इस फिल्म में महात्मा गांधी और उनके बेटे हरीलाल गांधी के बीच के काम्पलेक्स की स्टोरी को दिखाया गया है कि पिता चाहते हैं कि बेटा उनके आदर्शों पर आगे बढ़े लेकिन बेटे की अपनी अलग ख्वाहिशें हैं. इन्ही सबके के चलते पिता और बेटे के रास्ते अलग हो जाते हैं. इन सबके साथ फिल्म दर्शकों के लिए कई और शानदार ट्विस्ट रखे गए हैं और सबसे बढ़कर अक्षय खन्ना ने बहुत ही शानदार ढंग से हरीलाल गांधी के रोल को किया है. इस रोल के लिए एक्टर की काफी तारीफें हुई और इन सबके अलावा फिरोज अब्बास खान के डायरेक्शन को भी सराहा गया था.
इस प्लेटफॉर्म पर ले फिल्म का मजा
'गांधी माई फादर' को ओटीटी पर देखने की ख्वाहिश रखने वाले इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं. आईएमडीबी ने इसे 7.3 की रेटिंग से नवाजा है.
फिल्म की स्टारकॉस्ट
फिरोज अब्बास खान के द्वारा डायरेक्ट की गई 'गांधी माई फादर (Gandhi My Father)' को अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), दर्शन जरीवाला (Darshan Jariwala), भूमिका चावला (Bhumika Chawla), शेफाली शाह (Shefali Shah) और मोना अंम्बेडकर जैसे कलाकारों ने अपनी एक्टिंग (Acting) से सजाया था.
जब हॉलीवुड के दिग्गज ने बनाई थी Mahatma Gandhi पर मूवी, मिले थे 8 ऑस्कर, ओटीटी पर है मौजूद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)