U Turn OTT Release: अलाया एफ की 'यू-टर्न' की रिलीज डेट आई सामने, जानिए कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी फिल्म
U Turn OTT Release Date: अलाया एफ की अपकमिंग फिल्म यू-टर्न की रिलीज डेट सामने आ गई है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी.
U Turn OTT Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ (Alaya F) ने बहुत कम से इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लिए हैं. इन दिनों उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में है. इस बीच एक्ट्रेस की नई फिल्म यू-टर्न (U-Turn) की रिलीज डेट सामने आ गई है. अलाया की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है. मंगलवार को इस संस्पेंस-थ्रिलर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया और इसी महीने स्ट्रीम होगी.
इस दिन रिलीज होगी अलाया की यू-टर्न फिल्म
ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म यू-टर्न की रिलीज डेट बताई गई है. ये मूवी 28 अप्रैल, 2023 को स्ट्रीम होगी. इसके साथ ही फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें अलाया एफ नजर आ रही हैं. उनके सिर पर चोट का निशान दिख रहा है. फिल्म यू-टर्न को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है और इसके डायरेक्टर आरिफ खान हैं.
View this post on Instagram
कन्नड़ फिल्म की रीमेक है 'यू-टर्न'
इस फिल्म में अलाया एफ के अलावा प्रियांशु पेनयुली भी नजर आएंगे. ये कन्नड़ फिल्म यू-टर्न का हिंदी रीमेक है, जिसमें श्रद्धा श्रीनाथ ने लीड भूमिका निभाई थीं. साल 2016 में रिलीज हुई ये फिल्म एक फ्लाईओवर पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले बाइक सवारों की मौत के इर्द-गिर्द घूमती है. इससे पहले ये फिल्म साल 2017 में मलयालम भाषा में भी बनाई जा चुकी है.
इस फिल्म में नजर आई थीं अलाया
बताते चलें कि अलाया एफ (Alaya F) की फिल्म Almost Pyaar with DJ Mohabbat फरवरी महीने में रिलीज हुई थी, जिसका डायरेक्शन अनुराग कश्यप ने किया था. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इससे पहले अलाया एफ 'जवानी जानेमन' और 'फ्रेडी' जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.
यह भी पढ़ें-फिटनेस में इब्राहिम अली खान को टक्कर दे रहे करीना के 6 साल के बेटे तैमूर, टीशर्ट उठाकर दिखाए अपने एब्स