Top Korean Drama Web Series On OTT: मौजूदा समय में बॉलीवुड, टॉलीवुड और हॉलीवुड की तरह कोरियन फिल्म इंडस्ट्री का क्रेज भी भारत में काफी देखने को मिल रहा है. फिल्मों के साथ-साथ के-ड्रामा शो को देखना भी लोग काफी पसंद करते हैं. इस बीच हम आपके लिए लेकर आए हैं, कुछ चुनिंदा कोरियन वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट, जो सस्पेंस और एक्शन थ्रिलर से भरपूर हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आप ऐसे ही के-ड्रामा वेब शो को लुत्फ किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसानी से उठा सकते हैं. 


ऑल अस आर डेड (All Of Us Are Died)


ट्रेन टू बुसान और किंगडम जैसी शानदार के-ड्रामा सीरीज ने ये साबित कर दिया है इनसे बेहतरीन जोंबी फिल्मों को उनसे अच्छा कोई नहीं बना सकता. कुछ ऐसी ही कहानी को दिखाती है 'ऑल अस आर डेड'. जिसमें हाई स्कूल के स्टूडेंट को जोंबी के ग्रुप से पार पाते हुए देखा जाता है. ये कोरियन शो आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आसानी से देखने को मिल जाएगा.



बिग माउथ (Big Mouth)


कोरियन ड्रामा सीरीज 'बिग माउथ' एक बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर है. ली जुंग-सुक के इस शो को काफी लोगों ने सहारा है. साथ ही ऑडियंस को ये सस्पेंस भरपूर के-ड्रामा सीरीज काफी पसंद आई है. ये शो आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस के ड्रामा पर आसानी से देखने को मिल जाएगा.



ट्वेंटी फाइव-ट्वेंटी वन (Twenty Five-Twenty One)


'ट्वेंटी फाइव-ट्वेंटी वन' के ड्रामा सीरीज दो ऐसे युवाओं की कहानी है जो एक साथ बड़े होना, खुशी और क्या गलत हो सकता जैसी विचारधारा का पता लगाते हैं. ये कोरियन शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.



वीक हीरो क्लास-1 (Week Hero Class-1)


मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद के-ड्रामा एक्शन सीरीज 'वीक होरी क्लास-1' को भला इस लिस्ट से कैसे बाहर रखा जा सकता है. इस सीरीज मे हाईस्कूल के स्टूडेंट येओन सी-यून की कहानी को दिखाया गया है, जो सिर्फ अपने काम से काम रखना जानता है. लेकिन क्लास के अन्य लोगों के साथ टकराव से इस सीरीज में रोमांच और भी बढ़ जाता है.



एल्कमी ऑफ सॉल्स (Alchemy of Souls)


के ड्रामा सीरीज को टॉप लिस्ट में 'एल्कमी ऑफ सॉल्स' का नाम भी शामिल है. इस सीरीज में एक्शन, जादू, रहस्य,  कॉमेडी, दोस्ती और लव ट्रेजेडी जैसा फुल ऑन मसाला आसानी से देखने को मिल जाएगा. ये वेब शो आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.



यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: स्टैन के दोस्ती पर सवाल उठाने से टीना हुईं हर्ट, रोते हुए बोली- 'मेरे बच्चे मर जाएंगें मैंने तुम्हारे फैन देखकर नहीं की दोस्ती'