कितने पढ़ें लिखे हैं ऋचा चड्ढा के पति और आपके 'गुड्डू भैया' अली फज़ल, ये रहीं डिटेल्स
Ali Fazal Education : 'गुड्डू भैया' के नाम से अपनी एक मजबूत पहचान बनाने वाले अली फजल का ओटीटी वर्ल्ड में अपना एक अलग ही क्रेज है.
Ali Fazal Education: साल 2009 में आमिर खान (Aamir Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'थ्री इडियट्स (3 Idiots)' में 'जॉय लोबो' जैसे जीनियस स्टूडेंट का रोल प्ले करने वाले अली फजल का नाम ग्लैमर वर्ल्ड (Glamour World) के काफी पढ़े लिखे अभिनेताओं (Educated Actors) में लिया जाता है.
अली फजल की स्कूलिंग
दिल्ली में जन्मे अली फजल का बचपन लखनऊ में बीता है. उनकी फैमिली ने उन्हें स्कूलिंग के लिए इंटरनेशलन इंडियन स्कूल, दम्मम (International Indian School, Dammam) भेजा. हालांकि कुछ वक्त के बाद एक्टर ने वो स्कूल को छोड़ लखनऊ के ला मार्टिनियर कॉलेज (La Martiniere College) में एडमिशन ले लिया.
अन्य स्कूल
इन स्कूलों में पढ़ाई करने के अलावा एक्टर ने उत्तराखंड के द दून स्कूल (The Doon School) में भी गए और यहीं से अली फजल ने स्कूल के कई नाटकों में हिस्सा लेकर एक्टिंग का पहला कदम रखा.
हायर एजुकेशन
अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद अली फजल ने मुम्बई के सेंट जेवियर्स कॉलेज (St. Xavier's College) से इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन पूरा किया. एक्टर ने अपनी एजुकेशन पूरी करने के बाद एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए बॉलीवुड की ओर रुख किया.
ओटीटी से मिली पहचान
अली फजल (Ali Fazal) ने अपने शुरुआती दौर में 'थ्री इडियट्स (3 Idiots)', 'आलवेज कभी कभी (Always Kabhi Kabhi)', 'बॉबी जासूस (Bobby Jasoos)' और 'लव अफेयर (Love Affair)' जैसी कई फिल्मों में काम किया. हालांकि एक्टर को फिल्मी पर्दे पर कोई खास कामयाबी नहीं मिल सकी. इसके बाद एक्टर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर कदम रखा. इसके बाद जब उन्होंने 'गुड्डू भैया' का रोल किया तो रातों रात उन्हें वो फेम मिल गया जिसकी उन्हें तलाश थी. आज वो किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं और एक्टर (Actor) के फैंस अली फजल को इसी नाम से पुकारते हैं. आपको बता दें कि आजकल अली फजल अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं.
Rahul Gandhi से तुलना पर भड़क गईं Urfi Javed, बीजेपी नेता को दिया ये करारा जवाब