Alia Bhatt की 'Darlings' के अलावा ये फिल्में दे चुकी हैं घरेलू हिंसा को चुनौती, देखें इन प्लेटफॉर्म पर
Hindi Domestic Violence Movies On OTT Platform: हिन्दी सिनेमा की घरेलू हिंसा पर बेस आलिया भट्ट की 'डार्लिंग्स' के साथ इन बेहतरीन फिल्मों का ओटीटी पर मजा लिया जा सकता है.
Bollywood Domestic Violence Movies On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की 'डार्लिंग्स (Darlings)' से लेकर प्रियंका चोपड़ा यंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की '7 खून माफ (7 Khoon Maaf)' तक कुछ ऐसी मूवीज (Movies) भी अवेलेबल हैं जिनमें डायरेक्टर (Director) ने अपने ही अंदाज से डॉमेस्टिक वायलेंस की प्राबलम को दिखाने की कोशिश की है. अगर आप भी इन फिल्मों को देखने के शौकीन हैं तो इनका मजा ओटीटी (OTT) पर ले सकते हैं.
'डार्लिंग्स (Darlings)'
आलिया भट्ट स्टारर इस मूवी में बहुत ही बेहतरीन तरीके से घरेलू हिंसा को टारगेट किया गया है. दर्शकों ने इस फिल्म की खूब वाहवाही की. डॉमेस्टिक वायलेंस पर बनी इस मूवी को व्यूअर्स नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'खून भरी मांग (Khoon Bhari Maang)'
रेखा और कबीर बेदी स्टारर इस मूवी में घरेलू हिंसा की स्टोरी को दिखाया गया है कि किस तरह से कबीर बेदी नई औरत के लिए पुरानी के साथ वायलेंस करने से परहेज नहीं करते हैं. दर्शक इस मूवी को जी5 पर देख सकते हैं.
'अग्नि साक्षी (Agni Sakshi)'
इस फिल्म में नाना पाटेकर के भयानक रूप को दर्शकों को काफी पसंद आया था. मूवी में वो कहीं पर से अपनी वाइफ के साथ जुल्म करने में कमी नहीं करते हैं. घरेलू हिंसा पर बेस मूवीज को देखने की चाह रखने वाले दर्शक इसे जी5 पर देख सकते हैं.
'मेंहन्दी (Mehndi)'
डिज्नी+हॉटस्टार पर अवेलेबल इस मूवी में रानी मुखर्जी की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. एक्ट्रेस ने ऐसी बहू का बहुत अच्छा रोल निभाया जिस पर उसकी ससुराल वाले दबाकर जुल्म और सितम करते हैं.
'7 खून माफ (7 Khoon Maaf)'
विशाव भार्द्वाज के द्वारा डायरेक्ट इस मूवी में घरेलू हिंसा (Domestic Violence) को बहुत अच्छी तरह से डिफाइन किया गया है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के काम को काफी पसंद किया गया. ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) इसका लुत्फ नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उठा सकते हैं.