Alia Bhatt Film Darlings: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘डार्लिंग्स’ (Darlings) को लेकर काफी चर्चाओं में चल रही हैं. ये फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई है, जिसमें आलिया के साथ एक्टर विजय वर्मा (Vijay Verma) नज़र आए हैं. रिलीज के बाद ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर गैर-अंग्रेजी भाषा की सबसे बड़ी भारतीय ओपनर के तौर पर उभरी थी और 16 देशों में ये टॉप-10 में बनी हुई थी. वहीं अब इसके नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हुआ है.
अब ‘डार्लिंग्स’ ने बनाया ये रिकॉर्ड
डार्लिंग्स ने अब एक और नया रिकॉर्ड बनाया है, जिसकी जानकारी नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोशल मीडिया के ज़रिए दी है. बता दें, आलिया भट्ट की ये फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर ‘सबसे ज्यादा देखी जाने वाली गैर-अंग्रेजी भाषा की भारतीय फिल्म’ (highest viewed non-English Indian original film) बन चुकी है. इसे अब तक 24 मिलियन यानी 2 करोड़ 40 घंटे देखा जा चुका है.
लोगों को पसंद आई फिल्म
घरेलू हिंसा की कहानी पर आधारित इस फिल्म में आलिया ने ‘बदरुनिसा उर्फ बदरू’ का का किरदार निभाया है. वहीं विजय वर्मा उनके पति ‘हमजा’ के रोल में हैं. और दोनों ने अपने-अपने किरदार को बखूबी प्ले किया है, जिसके लिए उन्हें काफी सराहा जा रहा है. एक्ट्रेस शेफाली शाह भी फिल्म में नज़र आईं है, जिन्हें आलिया की मां के रोल में देखा गया है. फिल्म की कहानी से लेकर एक्टिंग तक लोगों को काफी पसंद आ रही है और यही कारण है फिल्म एक के बाद कई रिकॉर्ड बनाते जा रही है.
नेटफ्लिक्स पर रिकॉर्ड बनाने के साथ-साथ आलिया (Alia Bhatt) की ‘डार्लिंग्स’ (Darlings) कमाई के मामले में भी पीछे नहीं रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार इसके ओटीटी राइट्स को लगभग 80 करोड़ के कीमत में बेचा गया है. गौरतलब है इसके ज़रिए आलिया ने बतौर प्रोड्यूसर भी अपने करियर की शुरूआत की है.
ये भी पढ़ें-
Emergency: कंगना रनौत की फिल्म में महिमा चौधरी निभाएंगी ये अहम किरदार, सामने आया पहला लुक