The Top Shows On OTT Platform: ओटीटी (OTT) पर व्यूअर्स (Viewers) हर दिन कुछ नया ढूंढते रहते हैं. हालांकि बहुत सी ऐसी जबरदस्त फिल्में (Films) और वेब सीरीज (Web Series) भी होती हैं जो बहुत से दर्शकों ने नहीं देखी होती हैं. अगर आपने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर मौजूद 'डियर जिंदगी (Dear Zindigi)' से लेकर 'काफिर (Kaafir)' तक को नहीं देखा तो यह माने कि आपने कुछ भी नहीं देखा है.


'डियर जिंदगी (Dear Zindigi)'


ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल इस फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था. इस फिल्म में आलिया भट्ट और शाहरुख खान के साथ सभी कलाकारों के काम ने काफी तारीफें बटोरी थी. अगर आपने भी इस फिल्म को नहीं देखा तो फौरन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.


'फाउंडेशन (Foundation)'


साइंस फिक्शन को पसंद करने वालों के लिए फाउंडेशन बहुत ही शानदार ढंग से दिखाया गया है. इस सीरीज में एक ऐसे इंसान की स्टोरी को दिखाया गया है जो अपने कल्चर और पहचान को कायम रखने की कोशिश करता है. इस सीरीज का मजा एप्पल टीवी पर लिया जा सकता है.


'एनोला होम्स (Enola Holmes)'


आपके एंटरटेनमेंट के लिए ये सीरी एनोला होम्स भी बहुत ही शानदार ऑप्शन है. इसमें एनोला कुछ सीक्रेट्स की तलाश करते हुए बहुत ही अच्छे ढंग से दिखाया गया है. एनोला होम्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.


'हाउस ऑफ सीक्रेट्स: द बुराडी डेथ (House of Secrets: The Buradi Deaths)'


इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में बहुत ही बेहतर ढंग से दिल्ली में एक फैमिली के 11 लोगों की हुई मौत की वजह ढूंढने की कोशिश की गई है. इस डॉक्यूमेंट्री को क्रिटिक्स ने काफी सराहा है. इस शानदार डॉक्यूमेंट्री फिल्म को ओटीटी व्यूवर्स नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.


'काफिर (Kaafir)'


दिया मिर्जा (Dia Mirza), मोहित रैना (Mohit Raina) और दिशिता जैन (Dishita Jain) की इस सीरीज को काफी पसंद किया गया है. अगर आपने भी अब तक इस बेहतरीन सीरीज का मजा नहीं लिया तो पहली ही फुर्सत में जी 5 (Zee 5) पर इसे देखकर लीजिए सुकून.


हो जाइए रेडी... आने वाला वीक पर OTT देने जा रहा है व्यूवर्स को ये धमाकेदार गिफ्ट्स