Year Ender 2022: इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर बॉडकास्ट हुई एक से बढ़कर एक फिल्मों (Films) और वेब सीरीज (Web Series) ने धमाल मचाने में कोई कमी नहीं रखी और दर्शकों ने कई ओटीटी प्रोजेक्ट्स को काफी प्यार दिया लेकिन इस साल कई ऐसी भी फिल्में और वेब सीरीज सामने आई जिनमें अभिनेत्रियां (Actresses) ही छाई रही और उन प्रोजेक्ट्स में एक्ट्रेसेस ने भरपूर तरीके से मैदान मारने में जरा सी भी कोताही नहीं की.


यामी गौतम (Yami Gautam)


फिल्म इंडस्ट्री में अपने अलग ही अंदाज के लिए मशहूर यामी गौतम ने इस साल ओटीटी पर तहलका मचाने में जरा सी भी कसर नहीं छोड़ी है. एक्ट्रेस ने 'ए ठर्सडे' में ग्रे शेड के रोल में कमाल किया तो वहीं दूसरी तरफ 'दसवीं' में एक जेलर का बहुत ही जबरदस्त रोल किया है जो कि एक बिगड़े हुए पॉलिटिशियन को दसवी पास करने के लिए आगे बढ़ाती है.


तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri)


तृप्ति डिमरी ने फिल्म 'कला' में किए अपनी शानदार एक्टिंग से अपने फैंस के दिलों में चालीस के दशक को ताजा कर दिया. एक्ट्रेस की इस फिल्म का मजा नेटफ्लिक्स पर लिया जा सकता है.


आलिया भट्ट (Alia Bhatt)


आलिया भट्ट ने इस साल 'गंगूबाई कठियावाड़ी' और 'ब्रह्मास्त्र' से जहां एक ओर फिल्मी पर्द पर धमाल मचाया तो वहीं दूसरी तरफ 'डार्लिंग्स' से एक्ट्रेस ने ओटीटी पर कदम रखते ही छा गई और आलिया भट्ट के काम ने फैंस की काफी वाहवाही लूटी. फिल्म में एक्टिंग का कमाल दिखाने के साथ आलिया भट्ट ने इसे प्रोड्यूस भी किया है. आलिया भट्ट के फैंस उनकी इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.


शेफाली शाह (Shefali Shah)


इस साल शेफाली शाह ने अपने अलग-अलग किरदारों से फैंस का दिल खुश कर दिया है. एक्ट्रेस ने जहां 'डार्लिंग्स (Darlings)' में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां का रोल करके फैंस का दिल जीता तो वहीं 'दिल्ली क्राइम सीजन 2 (Delhi Crime Season 2)' में पुलिस अधिकारी के रोल में भी जान फूंक दी और इसके साथ 'ह्यूमेन (Human)' में एक बहुत ही साइको डॉक्टर के रोल से भी कमाल करने में कोई कमी नहीं रखी.


जी इस वजह से 'हैरी एंड मेघन' से परेशान हुई Kate Middleton, जानें क्या है पूरा मामला