AVPL Hindi Version:अल्लू अर्जुन की 'अला वैकुंठप्रेमुलु' का हिंदी डब वर्जन ऑनलाइन होगा रिलीज, जानिए- कहां और कब देख सकते हैं
Ala Vaikunthapurramuloo: साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े की हिट फिल्म 'अला वैकुंठप्रेमुलु' का हिंदी वर्जन यूट्यूब पर रिलीज होने वाला है. डब वर्जन को यूट्यूब पर फ्री में देख सकेंगे.
![AVPL Hindi Version:अल्लू अर्जुन की 'अला वैकुंठप्रेमुलु' का हिंदी डब वर्जन ऑनलाइन होगा रिलीज, जानिए- कहां और कब देख सकते हैं Allu Arjun Pooja Hegde Ala Vaikunthapurramuloo will be released on You Tube know when you can watch AVPL Hindi Version:अल्लू अर्जुन की 'अला वैकुंठप्रेमुलु' का हिंदी डब वर्जन ऑनलाइन होगा रिलीज, जानिए- कहां और कब देख सकते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/31/936db399c105cb2207502476a463b1751675158113291209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ala Vaikunthapurramuloo Hindi Release Date: साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े स्टारर सुपरहिट फिल्म 'अला वैकुंठप्रेमुलू' साल 2020 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे और सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी. अपनी खामियों के बावजूद ‘अला वैकुंठप्रेमुलु’ ऑडियंस को देश भर के सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही. अब फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प खबर आ रही है. दरअसल ‘अला वैकुंठपुरमूलु’ का हिंदी डब वर्जन जल्द ही यूट्यूब पर रिलीज होगा.
‘अला वैकुंठपुरमूलू’ की ऑफिशियल रीमेक है ‘शहजादा’
बता दे कि ऑडियंस ‘अला वैकुंठपुरमूलु’ के हिंदी वर्जन को यूट्यूब पर फ्री में देख सकेंगे. वहीं ‘अला वैकुंठपुरमूलु’ के हिंदी में रिलीज होने की खबर ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है. दरअसल बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ 2020 की तेलुगु ब्लॉकबस्टर ‘अला वैकुंठपुरमूलु’ की ऑफिशियल रीमेक है. ‘शहजादा’ 17 फरवरी (नई रिलीज की तारीख) को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. बता दें कि अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म के ऑरिजनल वर्जन को ऑडियंस ने बहुत पसंद किया गया था. शहजादा के लिए उम्मीदें आसमान छू रही हैं.
कब और कहां देखें ‘अला वैकुंठपुरमूलू’ का हिंदी वर्जन
हिंदी में अल्लू अर्जुन का ‘अला वैकुंठप्रेमुलु’ 2 फरवरी, गुरुवार को यूट्यूब पर रिलीज होगा. हिंदी डब वर्जन गोल्डमाइन्स टेलीफिल्म्स यूट्यूब चैनल पर मुफ्त में अवेलेबल होगी. जाहिर है, दर्शकों के लिए पूरी फिल्म गोल्डमाइन्स के फेसबुक पेज पर भी उपलब्ध होगी. गोल्डमाइंस के मनीष शाह ने जनवरी 2022 में ‘अला वैकुंठप्रेमुलू’ के हिंदी डब वर्जन को रिलीज़ करने की प्लानिंग बनाई थी, लेकिन अला वैकुंठप्रेमुलू के मेकर्स अल्लू अरविंद के मना करने और डब संस्करण को रिलीज़ करने से रोकने के बाद इसे कैंसिल कर दिया गया था.
शहजादा की क्या है स्टार कास्ट
‘अला वैकुंठप्रेमुलु’ में वुमेन लीड रोल में पूजा हेगड़े थीं वहीं ‘शहजादा’ में कृति सेनन एक ग्लैमरस अवतार में नजर आएंगी. शहजादा में मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय, राजपाल यादव और सचिन खेडेकर अहम रोल मे हैं.
View this post on Instagram
फिल्म शहजादा एक हफ्ते के लिए पोस्टपोन हो गई है
बता दें कि शहजादा 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 17 फरवरी 2023 को रिलीज होगी. मेकर्स ने शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान के बीच रिलीज को एक हफ्ते आगे बढ़ाने का फैसला किया है ताकि फिल्म को सिनेमाघरों में फिल्म को जमकर फुटफॉल मिले.
ये भी पढ़ें:-दोस्त की शादी में Aamir Khan और Kartik Aaryan ने जमाया रंग, 'तूने मारी एंट्री' पर ठुमके लगाते नजर आए एक्टर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)