Shark Tank 2: अशनीर ग्रोवर को 'शार्क टैंक सीजन 2' में Amit Jain ने किया रिप्लेस, डिटेल में जानिए कौन हैं नए शार्क
Shark Tank India: ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 2’ जल्द ही शुरू होने वाला है. वहीं इस सीजन में अशनीर ग्रोवर नजर नहीं आएंगे. उन्हें 'कार देखो' के मालिक और एंटरप्रेन्योर अमित जैन रिप्लेस कर दिया है.
Amit Jain Shark Tank India Season 2: ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 2’ की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है. शो का दिलचस्प प्रोमो भी जारी कर दिया गया है लेकिन जिस बात ने सभी को चौंका दि है वह ये है कि सीजन 1 का एक दिलचस्प ‘शार्क सीजन 2’ से गायब है. जी हां, इस बार 'शार्क' में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इस सीजन में अशनीर ग्रोवर शो का हिस्सा नहीं होंगे. बता दें कि 'कार देखो' के मालिक एंटरप्रेन्योर अमित जैन ने शो में अशनीर ग्रोवर को रिप्लेस किया है.
कौन हैं नए शार्क अमित जैन
‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 2’ में अशनीर ग्रोवर की जगह लेने वाले अमित जैन जयपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने IIT दिल्ली में पढ़ाई की है. यहां अपने स्टार्टअप से पहले उन्होंने ऑस्टिन, टेक्सास में एक कंपनी के साथ काम किया था. वह ‘कार देखो’ के फाउंडर हैं और उन्होंने 2007 में अपने भाई के साथ कंपनी शुरू की थी. शो के नए प्रोमो में अमित का चेहरा सामने आया था, जहां उन्हें अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, नमिता थापर, विनीता सिंह सहित कई दूसरे पॉपुलर शार्क के साथ बैठे देखा गया था.
इस साल कौन से शार्क्स करेंगे बिजनेस में इंवेस्ट
सीजन 2 के प्रोमो में अशनीर ग्रोवर को ना देखकर फैंस निराश हैं. बता दें कि ग्रोवर ने शो में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. वहीं इस साल जो शार्क पोटेंशियल बिजनेस में इंवेस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं उनमें अनुपम मित्तल (शादी डॉट कॉम के फाउंडर और सीईओ - पीपल ग्रुप), नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की एग्जीक्यूटिव डायपेक्टर), पीयूष बंसल (फाउंडर एंड सीईओ Lenskart.com), विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर और सीईओ), अमन गुप्ता (BOAt के को-फाउंडर एंड CMO), अमित जैन (CEO और को-फाउंडर Cardekho Group, InsuranceDekho.com) हैं.
Ab pura India business ki sahi value samjhega! 💸#SharkTankIndiaSeason2 coming soon, on Sony Entertainment Television#SharkTankIndiaSeason2onSony pic.twitter.com/Pw7XDLiLee
— sonytv (@SonyTV) November 1, 2022
नए शार्क अमित जैन ने कहा शो का हिस्सा बनकर हूं खुश
वहीं नए शार्क अमित जैन ने लिंक्डइन पर एक क्लिप शेयर करते हुए बताया कि वह इस शो का हिस्सा बनकर कितने खुश हैं. उन्होंने लिखा, "नए इंडिया के निर्माण के लिए शो में नए एंटरप्रेन्योर को मेंटोर करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं."
शार्क सीजन 2 में और क्या बदलाव हुए हैं?
बता दें कि नए सीजन में एक और बदलाव होस्टिंग ड्यूटी में देखने को मिलेगा. स्टैंड-अप कॉमेडियन राहुल दुआ ने रणविजय सिंघा को रिप्लेस किया है. चैनल द्वारा शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 के प्रीमियर की तारीख की घोषणा की जानी बाकी है. हालांकि, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल नवंबर के एंड और इस साल दिसंबर की शुरुआत में शो टेलिकास्ट किया जा सकता है. इससे पहले सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने शो का पहला प्रोमो जारी किया था. इसी के साथ ये भी बता दें कि ये शो यूएस शार्क टैंक के पॉपुलर कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है जहां 'शार्क' या जज यंग माइंड्स द्वारा ऑफर किए गए बिजनेस आइडियाज में इन्वेस्ट करते हैं.
ये भी पढ़ें:-Shark Tank Season 2: टीजर से गायब दिखे अशनीर ग्रोवर, सोशल मीडिया यूजर्स का फूटा गुस्सा, बोले- 'ये दोगलापन है'