Amitabh Bachchan Patriotic Movies On OTT: अमिताभ बच्चन पूरे पांच दशकों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) पर राज कर रहे हैं. उन्होंने अपनी जीतोड़ मेहनत के दम पर खुद को बॉलीवुड (Bollywood) में जमाया है. अपने पांच दशक लंबे करियर (Career) में अमिताभ ने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया है. इसी के साथ एक्टर (Actor) ने 'देश प्रेमी (Desh Premee)' से लेकर 'कोहराम (Kohram)' तक इन बेहतरीन पैट्रियॉटिक मूवीज में भी अपनी एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाया है. बिग बी के फैंस उनकी पैट्रियॉटिक मूवीज का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर ले सकते है.


'देश प्रेमी (Desh Premee)'


साल 1982 में आई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने देशभक्त मास्टर का रोल कर अपने फैंस का दिल जीत लिया था. फिल्म का एक गीत 'मेरे देशप्रेमियों आपस में प्रेम करो' बहुत हिट रहा था. इसके साथ फिल्म में अमिताभ ने डबल रोल किया था. बिग बी के फैंस इस फिल्म को जी 5 पर देख सकते है.


'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों (Ab Tumhare Hawale Watan Saathiyo)'


ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर अवेलेबल इस मूवी में अमिताभ बच्चन ने 'मेजर जनरल अमरजीत सिंह' का रोल कर धमाल मचा दिया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी वाहवाही हुई थी. अमिताभ के साथ इस मूवी में अक्षय कुमार और बॉबी देओल ने भी काम किया था.


'लक्ष्य (Lakshya)'


इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा के साथ काम करके तहलका मचा दिया था. फिल्म में उनके 'कर्नल सुनील दामले' के रोल को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म का मजा उनके फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ले सकते है.


'कोहराम (Kohram)'


साल 1999 में आई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 'कर्नल बलबीर सिंह सोढ़ी' के रोल से अपने फैंस का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में अमिताभ के साथ नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने भी काम किया था. इस फिल्म को देखने की चाह रखने वाले इसे यूट्यूब (YouTube) पर देख सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: बार्डर से लेकर पलटन तक... इस रिपब्लिक डे पर आपके अंदर देशभक्ति जगा देंगी ये जबरदस्त फिल्में, OTT पर देखें