Ghoomer OTT Release: अभिषेक बच्चन स्टारर ‘घूमर’ की ओटीटी रिलीज पर Amitabh Bachchan हैं बेहद खुश, फिल्म में बेटे की एक्टिंग की जमकर की तारीफ
Ghoomer OTT Release:अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘घूमर’ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. वहीं इसे लेकर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है और अपने बेटे अभिषेक बच्चन की भी तारीफ की है.

Amitabh Bachchan On Ghoomer OTT Release: अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर और अंगद बेदी स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘घूमर’ को क्रिटिक्स द्वारा काफी सराहा गया था. फिल्म की स्टारकास्ट की दमदार एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कलेक्शन नहीं कर पाई. वहीं थिएट्रिकल रिलीज के बाद अब, आर. बाल्की के डायरेक्शन में बनी ‘घूमर’ ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. हाल ही में, अमिताभ बच्चन ने ‘घूमर’ की ओटीटी रिलीज पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की. इतना ही नहीं बिग बी ने बकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फिल्म में अपने बेटे अभिषेक बच्चन की दमदार परफॉर्मेंस की भी काफी तारीफ की.
‘घूमर’ की ओटीटी रिलीज पर अमिताभ बच्चन ने यूं जाहिर की खुशी
बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर शनिवार यानी आज घूमर का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी ओटीटी रिलीज की तारीख का भी जिक्र किया. इसे लेकर अपनी एक्साइटेमेंट जहारि करते हुए बिग बी ने लिखा: "यूहू हूऊऊ .. !!!! सबसे अच्छा .. और बेस्ट विशेज!"
इसके बाद उन्होंने फिल्म में अपने बेटे अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की सराहना की. बिग बी ने लिखा, "अभिषेक आप फिल्म में डायनेमिक हैं..आप जो भी भूमिका निभाते हैं वह अलग और चैलेंजिंग होती है और आपने अपनी परफॉर्मेंस से इसे स्टेडियम से आउट कर दिया है..लव यू भय्यू पिच तैयार है! क्या आप हैं?"
View this post on Instagram
‘घूमर’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?
बता दें कि आर. बाल्की की ‘घूमर’ शुक्रवार, 10 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर स्ट्रीम होगी. थिएट्रिकल रिलीज़ के तीन महीने से ज्यादा समय होने के बाद स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म अब घरों में आराम से देखने के लिए अवेलेबल होने जा रही है. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अभिषेक बच्चन के साथ एक कोलैबोरेट पोस्ट में इस खबर की अनाउंसमेंट की थी. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया था, "पिच तैयार है! क्या आप हैं? इस सीज़न में क्रिकेट को Ghoomer On ZEE5 के साथ घूमाया जा रहा है, प्रीमियर 10 नवंबर को होगा."
View this post on Instagram
क्या है ‘घूमर’ की स्टार कास्ट और कहानी?
बता दें कि ‘घूमर’ में अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर, शबाना आज़मी और अंगद बेदी ने अहम रोल निभाया है. वहीं अमिताभ बच्चन ने क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में स्पेशल कैमियो किया है. घूमर एक क्रिकेट टैलेंट की स्टोरी है जो एक एक्सीडेंट में अपना एक हाथ गंवा देती है अनी शारीरिक विकलांगता के बावजूद, वह समस्याओं से ऊपर उठकर क्रिकेट के मैदान पर सफल होती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

