अमिताभ स्टारर Uunchai न्यूईयर के फर्स्ट वीक में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम, जानें कहां देख पाएंगे
Uunchai On OTT Platform: साल 2022 की सबसे शानदार फिल्मों में से एक दिग्गज फिल्म डाएरेक्टर सूरज बड़जात्या की 'ऊंचाई' न्यूईयर के फर्स्ट वीक में ओटीटी पर कमाल दिखाने को तैयार हो गई है.
![अमिताभ स्टारर Uunchai न्यूईयर के फर्स्ट वीक में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम, जानें कहां देख पाएंगे Amitabh Bachchan Starer Uunchai Release 6 January on OTT Platform Zee 5 Watch Full Detail अमिताभ स्टारर Uunchai न्यूईयर के फर्स्ट वीक में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम, जानें कहां देख पाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/18c2cccf2aa19dd16ffd8ab0c0ff7e921672489504165462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uunchai Release In New Year On OTT: इस साल आई बॉलीवुड (Bollywood) की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर बुरी तरह से फ्लॉप रही है. हालांकि इस साल कुछ फिल्मों ने फैंस का भरपूर तरीके से प्यार भी लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी और उन्हीं फिल्मों में से एक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) के दिग्गज डाएरेक्टर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) के द्वारा डाएरेक्ट की गई 'ऊंचाई (Uunchai)' का नाम भी शामिल है.
'ऊंचाई' के फैंस के लिए ये गुडन्यूज आई है कि अब न्यूईयर के फर्स्ट वीक में इस शानदार फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज किया जाने वाला है.
जी 5 पर होगी रिलीज
हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस बात को शेयर करते हुए लिखा कि 'फैमिली के साथ साल के सबसे ऐडवेंचरस शुरुआत के लिए तैयार हो जाइए. ऊंचाई देखने के साथ दोस्ती के रिश्ते को फिर से ढूंढे जो पहले नहीं हुआ. इसका प्रीमियर 6 जनवरी को होगा.'
Brace yourselves for the most adventurous start of the year with the most loved family entertainer. Watch #Uunchai and re-discover the bond of friendship like never before! Premieres 6th Jan.#UunchaiOnZEE5 pic.twitter.com/zkJ8ZTd4rg
— ZEE5 (@ZEE5India) December 30, 2022
फिल्म के लिए स्पेशल नोट
इस महीने की शुरुआत में राजश्री प्रोडक्शन ने फिल्म को देखने के लिए तमाम दर्शकों को थैंक्स कहने के साथ एक बहुत ही स्पेशल नोट भी शेयर किया था. स्पेशल नोट में इस बात को बताया गया था कि कैसे फिल्म की पूरी टीम ने सात सालों की कड़ी मेहनत के बाद फिल्म को तैयार किया है. इसके साथ उन्होंने इस बात की भी ख्वाहिश की थी कि ये फिल्म बहुत हिट साबित हो.
फिल्म की स्टारकास्ट
सूरज बड़जात्या की इस ऐडवेंचरस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), डैनी डेंजोंगप्पा (Danny Denzongpa), परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), अनुपम खेर (Anupam Kher), बोमन ईरानी (Boman Irani), सारिका (Sarika) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) के साथ कई और बहुत ही जबरदस्त कलाकारों ने अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखाया है. इस फिल्म का दर्शकों को ओटीटी (OTT) पर काफी दिन से इंतजार था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)