Stars Play the Advocate Roll In Movies: जी5 (Zee5) पर रिलीज हुई 'बंदा (Bandaa)' में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने एडवोकेट का रोल निभाकर दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. हालांकि मनोज बाजपेयी से पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तक बॉलीवुड (Bollywood) के ये सितारे एडवोकेट (Advocate) बन कोर्ट में बहस कर चुके हैं. आप भी इनकी फिल्मों का लुत्फ ओटीटी (OTT) पर उठा सकते हैं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
डिज्नी+हॉटस्टार पर अवेलेबल 'पिंक' में अमिताभ बच्चन ने 'एडवोकेट दीपक' का रोल कर कोर्टरूम में बहुत ही दमदार बहस की थी. इस मूवी में अमिताभ के वकील के किरदार में की हुई एक्टिंग को काफी सराहा गया था. आईएमडीबी ने इस मूवी को 8.1 की रेटिंग दी है.
करीना कपूर (Kareena Kapoor)
अपनी खूबसूरती और स्टाइल के लिए मशहूर करीना कपूर भी फिल्मी पर्दे पर एडवोकेट का किरदार निभा चुकी हैं. करीना कपूर 'ऐतराज' में अपने पति को बचाने के लिए वकील बनी थीं. इस मूवी में करीना के कोर्टरूम की हुई बहस का दर्शकों ने जी भर के मजा लिया था. फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.
सनी देओल (Sunny Deol)
फिल्मी पर्दे पर सनी देओल भी वकील बन धमाल मचा चुके हैं. सनी देओल ने 'दामिनी' में एडवोकेट का रोल निभाया था. सनी देओल के कोर्ट के डायलॉग्स आज भी काफी मशहूर हैं. सनी देओल के तमाम फैंस इस फिल्म का मजा नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं.
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)
यश चोपड़ा के द्वारा डायरेक्ट की हुई 'वीर-जारा' में रानी मुखर्जी ने एडवोकेट सामिया सिद्दीकी का रोल कर फैंस का दिल अपने नाम कर लिया था. ओटीटी व्यूअर्स के लिए ये मूवी प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
इन सबके अलावा अक्षय कुमार भी 'जॉली एलएलबी 2 (Jolly LLB 2)' में एडवोकेट का रोल कर कोर्टरूम में दिलचस्प बहस करते हुए नजर आ चुके हैं. अक्षय के फैंस इस मूवी को डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर देखकर मजा ले सकते हैं.
25 साल बाद काजोल ने अपनी इस फिल्म को बताया सबसे डरावनी मूवी, बोलीं- 'आज तक अनकंफर्टेबल...'