Netflix Top Trending Of The Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने बहुत कम समय में अपनी काफी मजबूत पकड़ बनाई है. सिनेमाघरों में फिल्में देखने के अलावा लोग नेटफ्लिक्स पर फिल्में और वेब सीरीज देखना भी काफी पसंद करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस सप्ताह नेटफ्लिक्स पर कौन सी फिल्में टॉप ट्रेंडिंग में बनी हुई हैं.
द इनविटेशन (The Invitation)
हॉलीवुड फिल्म 'द इनविटेशन' हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. हॉलीवुड कलाकार थॉमस डोहर्टी और नटाली इमैनुएल की ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर काफी सफल साबित हो रही है. आलम ये है कि ये 'द इनविटेशन' फिल्म इस वीक नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग के मामले पर नंबर 5 बनी हुई है.
18 पेज (18 Pages)
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ की फिल्म '18 पेजेस' भी इस सप्ताह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कमाल दिखा रही है. इस वीक की नेटफ्लिक्स की टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों की बात की जाए तो निखिल की लव स्टोरी फिल्म '18 पेजेस' नंबर 4 के पायदान पर काबिज है.
रांगी (Raangi)
साउथ सिनेमा की सुपरस्टार तृष्णा कृष्णन की 'रांगी' फिल्म नेटफ्लिक्स पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है. 'रांगी' को मिले पॉजिटिव रिव्यू के चलते तृष्णा की रांगी इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों के मामले में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं.
मिशन मजनू (Mission Majnu)
बीते 20 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई बॉलीवुड सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'मिशन मजनू' को ओटीटी पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना के संग सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'मिशन मजनू' को फैंस ने काफी पसंद किया है. यही वजह है जो देशभक्ति की भावना को दिखाती 'मिशन मजनू' फिल्म नेटफ्लिक्स पर इस सप्ताह ट्रेंडिंग के मामले में दूसरे पायदान पर मौजूद है.
एन एक्शन हीरो (An Action Hero)
हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' काफी कमाल दिखा रही है. बड़े पर्दे पर फ्लॉप होने के बावजूद नेटफ्लिक्स पर 'एन एक्शन हीरो' लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. मालूम हो कि नेटफ्लिक्स की इस सप्ताह टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों की कैटेगरी के मामले में 'एन एक्शन हीरो' नंबर-1 पर काबिज है.
यह भी पढ़ें- 11 साल सेक्सुअल अब्यूज का शिकार हुए ये डायरेक्टर, आज इंडस्ट्री के दिग्गजों में शुमार होता है नाम