Call Me Bae Poster Photoshop: अनन्या पांडे ने साल 2019 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. हालांकि यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी. अब फिल्मों के बाद अनन्या पांडे ओटीटी की दुनिया में भी अपने पैर जमाने जा रही हैं. उनकी आने वाली वेब सीरीज का नाम है ‘कॉल मी बे’. बीते दिन करण जौहर ने इस सीरीज का पोस्टर अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया था. इस पोस्टर को देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि इसे फोटोशॉप किया गया है. 


कॉल मी बे का पोस्टर है फोटोशॉप?
अनन्या पांडे की वेब सीरीज कॉल मी बे रिलीज से पहले ही चर्चा का विषय बनी है. पोस्टर देखने के बाद लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं. पोस्टर में अनन्या जिस अंदाज में बैठी हैं, उसे देखने के बाद कहा जा रहा है कि उनके हाथ और पैर देखकर ऐसा लग रहा है कि पोस्टर को फोटोशॉप किया गया है. लोगों का कहना है कि इसे AI की मदद से क्रिएट किया गया है. इसके अलावा लोगों का यह भी कहना है कि यह पोस्टर ‘एमिली इन पेरिस’ की कॉपी है. 


पोस्टर देखने के बाद क्या बोले यूजर्स
पोस्टर देखने के बाद एक यूजर ने कहा, ‘पोस्टर पर लिखा है, 'कॉपी ऑफ एमिली इन पेरिस.’ वहीं दूसरे ने कहा, ‘यह बिल्कुल एमिली इन पेरिस की कॉपी लग रहा है’. एक और यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘इसे AI जैसा टैग क्यों किया गया है’. एक ट्रोल ने लिखा, ‘रुको क्या? प्लीज एमिली इन पेरिस का रीमेक न बनाएं’.






क्या है कॉल मी बे की कहानी?
कॉल मी बे की कहानी की बात करें तो कहानी बेले चौधरी यानि अनन्या पांडे के इर्द-गिर्द घूमती है. उसके पास सबकुछ होता है, लेकिन ठगी से अमीर बनने के बाद उसे पता चलता है कि उसकी संपत्ति वह हीरे नहीं बल्कि उसकी स्मार्टनेस और स्टाइल है. वह टूटने के बाद भी हार नहीं मानती है. लेकिन फिर वह मुंबई के न्यूजरूम में क्यों जाती है? यह कहानी तो 4 सितंबर को सीरीज की रिलीज के बाद पता चलेगी. 


कॉल मी बे की स्टारकास्ट
स्टारकास्ट की बात करें तो सीरीज में अनन्या पांडे के अलावा मिनी माथुर, मुस्कान जाफरी, वीर दास, गुरफतेह पीरजादा, वरुण सूद, निहारिका लायरा दत्त और लिसा मिश्रा आदि नजर आने वाले हैं. यह सीरीज 4 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. 


यह भी पढ़ें: 'एक बार ये बंद हो जाए...', 25 दिन लापता होने पर सामने आया 'तारक मेहता... के सोढ़ी' का रिएक्शन, बताया क्यों थे गायब!