Anil Kapoor-Aditya Roy Kapur The Night Manager: बॉलीवुड के मशहूर कलाकार आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) की जोड़ी बहुत जल्द वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रही है. ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार की स्पेशल पेशकश 'द नाइट मैनेजर' सीरीज में ये दोनों कलाकार एक साथ दिखाई देंगी. 'द नाइट मैनेजर' (The Night Manager) वेब सीरीज ब्रिटिश वेब सीरीज न नाइट मैनेजर का ही हिंदी रीमेक है. अनिल और आदित्य की इस अपकमिंग सीरीज के ट्रेलर रिलीज डेट की अनाउंसमेंट बुधवार को हुई है. 


'द नाइट मैनेजर' सीरीज में साथ दिखेंगे अनिल और आदित्य 


हाल ही में मेकर्स की ओर से आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर की 'द नाइट मैनेजर' के मोशन पोस्टर को रिलीज किया था. जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई. क्योंकि बहुत कम बार देखा जाता है कि हॉलीवुड सीरीज के रीमेक बॉलीवुड सितारों के जरिए बनाया जा रहा है. 'द नाइट मैनेजर' हॉलीवुड की पॉपुलर सीरीज है, जिसके चलते फैंस में इसके बॉलीवुड वर्जन को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है.


द नाइट मैनेजर में सुपरस्टार अनिल कपूर हॉलीवुड सीरीज के कैरेक्टर ह्यूग लॉरी का रोल प्ले करते दिखाई देंगे. दूसरी आदित्य रॉय कपूर टॉम हिडलस्टन की भूमिका को निभाते हुए नजर आएंगे. बता दें कि अनिल कपूर इस सीरीज में एक आर्म डीलर के किरदार में मौजूद हैं. जबकि आदित्य होटल मैजनेजर के रोल में अपना जलवा दिखाएंगे.










कब रिलीज होगा 'द नाइट मैनेजर' का ट्रेलर


बुधवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'द नाइट मैनेजर' (The Night Manager) की ट्रेलर रिलीज डेट का एलान किया है.अनिल कपूर (Anil Kapoor) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) के लेटेस्ट मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए ये बताया गया है कि वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' का ट्रेलर शुक्रवार यानी 20 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. हालांकि वेब सीरीज की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है. 


यह भी पढ़ें- Chhatriwali से लेकर 'जनहित में जारी' तक... OTT पर लें सेक्स एजुकेशन पर बनी इन फिल्मों का मजा