Anil Kapoor Play the Arms Dealer Roll In Movie: बॉलीवुड (Bollywood) के सदाबहार एक्टर (Actor) कहे जाने वाले अनिल कपूर 21 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज हुई 'द नाइट मैनेजर (The Night Manager)' में आर्म्स बिजनेसमैन का रोल कर धमाल मचा दिया हैं. हालांकि अनिल कपूर (Anil Kapoor) इस वेबसीरीज (Web Series) से काफी पहले आई सलमान खान (Salman Khan) के साथ आई अपनी एक क्राइम थ्रिलर फिल्म (Crime Thriller Movie) में भी आर्म्स डीलर (Arms Dealer) का किरदार निभा चुके है


इस फिल्म में निभा चुके हैं आर्म्स डीलर का रोल


अनिल कपूर साल 2018 में आई 'रेस 3' में आर्म्स डीलर का रोल कर चुके हैं. इस मूवी में अनिल कपूर गैर कानूनी हथियारों का बिजनेस करते हुए नजर आ चुके हैं. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी, जबकि इससे पहले आई 'रेस' और 'रेस 2' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी.




फिल्म है इस प्लेटफॉर्म पर


अनिल कपूर स्टारर 'रेस 3' को उनके तमाम फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देखकर एंजॉय कर सकते है. आपको बता दें कि इस मूवी को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया था, जबकि इससे पहले आई 'रेस' और 'रेस 2' को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था.


फिल्म की स्टारकास्ट


'रेस 3' को अनिल कपूर के अलावा सलमान खान (Salman Khan), बॉबी देओल, डेजी शाह, जैकलीन फर्नांडीज और साकिब सलीम जैसे कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से सजाया था.


अनिल कपूर का वर्कफ्रंट


अनिल कपूर (Anil Kapoor) अभी भी पूरी तरीके से फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में एक्टिव हैं. हाल ही में 'द नाइट मैनेजर (The Night Manager)' में अपने काम का जलवा दिखाने वाले एक्टर आने वाले दिनों में 'द नाइट मैनेजर' के सीक्वेल के साथ 'एनीमल (Animal)' और 'फाइटर (Fighter)' में जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे.


रंग दे बसंती से लेकर भाग मिल्खा भाग तक... ये हैं ओम प्रकाश मेहरा की सुपरहिट फिल्में, OTT पर लें मजा