Animal OTT Release: रणबीर कपूर का फिल्म एनिमल में एकदम अलग अवतार देखने को मिला था. इस फिल्म में उनके लुक और एक्टिंग से सभी इंप्रेस हुए थे. एनिमल में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आए हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर चुकी है और अब ओटीटी पर भी धमाल मचाने के लिए तैयार है. एनिमल के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज को लेकर हाल ही में बवाल छिड़ा था जिसके बाद रिलीज पर रोक लगा दी थी लेकिन अब फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है.


रणबीर कपूर की एनिमल नेटफ्लिक्स पर 26 जनवरी को रिलीज होने वाली है. नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बारे में जानकारी दी है.


नेटफ्लिक्स ने शेयर किया पोस्ट
नेटफ्लिक्स ने एनिमल का टीजर शेयर करते हुए लिखा- हवा डेंस है और तापमान बढ़ रहा है. एनिमल में उसके जंगली गुस्से का गवाह बनें. 26 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हो रही है.



फैंस हुए खुश
नेटफ्लिक्स का पोस्ट देखकर फैंस बेहद खुश हो गए हैं. वह पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- फाइनली और फायर इमोजी पोस्ट की. वहीं दूसरे ने लिखा- पर थिएटर पर देखने में ज्यादा मजा है. एक ने लिखा- थैंक यू नेटफ्लिक्स.


इस वजह से अटकी थी फिल्म
बता दें कुछ दिन पहले सिने 1 स्टूडियो ने टी-सीरीज के खिलाफ केस दायर किया था. जिसमें  उन्होंने कहा था कि टी-सीरीज ने प्रमोशन में बहुत पैसा खर्च किया है और एग्रीमेंट के अनुसार उन्हें प्रॉफिट शेयरिंग का पैसा नहीं मिला है.  वहीं टी-सीरीज का कहना था कि उन्होंने सिने 1 स्टूडियो को 2.6 करोड़ दिए थे. ये मामला कोर्ट के बाहर ही सुलझा लिया गया था. जिसके बाद फिल्म को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है.


एनिमल के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये इसने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. फिल्म को काफी पसंद किया गया है.


ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: पत्नी अंकिता लोखंडे की वजह से विक्की जैन को हुआ फायदा, बिग बॉस 17 से सिर्फ फेम ही नहीं कमा लिए ढेर सारे पैसे