Animated Movies On OTT: ओटीटी पर बहुत सी फिल्में और सीरीज मौजूद हैं. हर भाषा में आप ओटीटी पर अपने पसंद का कंटेंट देख सकते हैं. बहुत से लोग सिर्फ हिंदी में ही फिल्में देखना पसंद करते हैं. वहीं कई लोगों को एनिमेटेड फिल्में और सीरीज भी हिंदी में देखना पसंद होता है. काल्पनिक दुनिया को दिखातीं एनिमेटेड फिल्मों की कहानी न सिर्फ दिल छू लेती है, बल्कि कई बार सामाजिक संदेश भी देती है. तो चलिए आज आपको ओटीटी पर मौजूद कुछ एनिमेटेड फिल्मों के बारे में बताते हैं.
इनसाइड आउट
इनसाइड आउट में दिखाया गया है कि जिंदगी का लक्ष्य सिर्फ खुशी की तलाश करना नहीं, बल्कि आने वाली नेगेटिविटी से लड़ना भी है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे उदासीनता को हटाने के लिए हमें अपने मन की बातों को कहना चाहिए और सामने रखना चाहिए. फिल्म को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
द स्मर्फ्स
अगर आप कुछ धमाकेदाार देखने के शौकीन हैं तो यह फिल्म आपको लिए है. इस सुपर एनिमेशन फिल्म की कहानी नीले रंग के छोटी हाइट वाले सुपरनेचुरल पावर के जीव धरती पर रहने के लिए आते हैं. बच्चों के साथ आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
द लॉयन किंग
द लॉयन किंग की तो जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इस फिल्म को बच्चों से लेकर बड़े तक खूब पसंद करते हैं. अगर आप भी ऐसा कंटेट देखना चाहते हैं तो फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
टर्निंग रेड
टर्निंग रेड में एक 13 साल की बच्ची की कहानी दिखाई गई है. वह बच्ची अपने मां-बाप का हर कहना सुनती है, लेकिन उसकी जिंदगी में एक दिन नया मोड़ आता है और वह रेड पांडा में बदल जाती है.
फाइंडिग निमो
इस फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि मार्लिन नाम की मछली का बच्चा जिसका नाम निमो है वह समुद्र में खो जाता है और फिर मार्लिन उसे डोरी के साथ खोजने निकलती है. इस दौरान रास्ते में उनको बहुत से लोग मिलते हैं. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
कुंगफू पांडा
आप अपनी लिस्ट में कुंगफू पांडा को भी शामिल कर सकते हैं. इसकी कहानी भी शानदार है. फिल्म के अब तक तीन पार्ट रिलीज हो चुके हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘हमें उनसे अच्छा टीम ओनर नहीं मिल सकता…’, Shah Rukh Khan के फैन हुए क्रिकेटर हर्षित राणा