Ant-Man And The Wasp Quantumania OTT Release: हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एंट मैन एंड वास्प क्वांटमेनिया' (Ant-Man And The Wasp Quantumania) 17 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. पीटन रीड के डायरेक्शन में बनी एंट-मैन फ़्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू और रिस्पॉन्स मिला था. वहीं मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म के शौकिनों में से अगर किसी ने 'एंट मैन एंड वास्प क्वांटमेनिया' नहीं देखी है तो गुड न्यूज है. दरअसल अब वे इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे. बता दें कि फिल्म डिजिटल स्ट्रीमिंग हो चुकी है
एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटमेनिया' ओटीटी पर कब और कहां देख सकेंगे?
मार्वल ने अप्रैल की शुरुआत में अनाउंसमेंट की थी कि 'एंट मैन एंड वास्प कांटो मेनिया' 18 अप्रैल को डिजिटल पर और 16 मई को 4के अल्ट्रा एचडी, ब्लू-रे और डीवीडी पर अवेलेबल होगी. Disney+ पर स्ट्रीमिंग शुरू होने से पहले फिल्म VOD सर्विसेस पर डेब्यू करेगी।.इस तरह एमसीयू फिल्म अपनी थिएक्ट्रिकल रिलीज के 60 दिनों के बाद स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल हो चुकी है.बता दें कि 'कांटो मेनिया' 2015 की 'एंट-मैन' और 2018 की 'एंट मैन एंड द वास्प' का तीसरा सीक्वल है. यह फिल्म एक साइंस-फिक्शन सुपरहीरो क्रिएशन है जो आधिकारिक तौर पर मार्वल मल्टीवर्स की 31वीं फिल्म भी है.फिल्म के प्रमुख किरदार स्कॉट लैंग ने 'एंट-मैन' और होप पाइम ने 'वास्प' का रोल प्ले किया है. इन्हीं दो कैरेक्टर के ईर्द-गिर्द कहानी बुनी गई है.
मार्वल कॉमिक्स पर बेस्ड है एंट-मैन एंड द वास्प
अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म ‘एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटमेनिया' मार्वल कॉमिक्स पर बेस्ड है. वॉल्ट डिज़्नी स्टूडियोज मोशन पिक्चर्स फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर हैं जबकि मार्वल स्टूडियोज प्रोडक्शन कंपनी है. फिल्म में पॉल रुड ने स्कॉट लैंग और इवांगेलिन लिली ने पीटन रीड-निर्देशित और जेफ लवनेस-लिखित फिल्म एंट-मैन में होप वैन डायन का रोल प्ले किया है. जोनाथन मेजर, कैथरीन न्यूटन, डेविड डेस्टमलचियन, कैटी ओ'ब्रायन, विलियम जैक्सन हार्पर, बिल मरे, मिशेल फ़िफ़र, कोरी स्टोल और माइकल डगलस भी अहम रोल में हैं.
यह भी पढ़ें- ‘बिंदू ये किस लाइन में आ गए’, Kapil Sharma की रील बीवी ने जिम में बहाया पसीना, वीडियो देख फैंस कर रहे मजेदार कमेंट्स