The Top Horrors Film On OTT Platform: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) एक से बढ़कर एक क्राइम (Crime), कॉमेडी (Comedy), रोमांटिक (Romantic) और हॉरर फिल्मों की भरमार है. फैंस अलग-अलग टाइप की फिल्में देखने के काफी शौकीन होते है और बहुत से दर्शक हॉरर फिल्मों (Horror Films) को बहुत चॉंव से देखना पसंद करते हैं. यदि आप भी डरावनी फिल्मों के शौकीन है तो आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद इन शानदार फिल्मों को जरूर देखना चाहिए.


'बुलबुल (Bulbbul)'


मशहूर डाएरेक्टर Anvita Dutt Guptan की साल 2020 में आई 'बुलबुल' को देखकर किसी को भी डर लग सकता है. वैसे तो ये फिल्म एक परियों की कहानी पर बेस है लेकिन इसमें परियों के द्वारा उन आदमियों के मर्डर भी होते हैं जो औरतों को परेशना करने के मौके नहीं छोड़ते हैं. फैंस इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.


'पिसाची (Pisachi)'


डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद इस तेलुगु फिल्म भी दर्शकों को डराने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी. इस फिल्म की स्टोरी एक ऐसी औरत पर बेस है जिसकी एक एक्सीडेंट में मौत हो जाती है और उसके बाद औरत की रूह उसे परेशान करने लगती है जो उसे बचाना चाहता था.


'स्प्लिट (Split)'


ये एक बहुत ही बेहतरीन साइकोलॉजिकल हारर फिल्म है. ये फिल्म एक आदमी की है जो डिसोसिएटिव आइडेंटिटी डिसऑर्डर नाम की बीमारी का शिकार होता है और इसी के चलते वो लड़कियों को किडनैप करने के बाद कई भयानक घटनाओं को अंजाम देता है. नेटफिल्क्स पर मौजूद इस इंग्लिश फिल्म का डाएरेक्शन एम नाइट श्यामलाल ने किया है.


'परी (Pari)'


बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अनुष्का शर्मा की 'परी' भी एक बहुत ही शानदार हॉरर फिल्म है. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने 'चुड़ैल' का रोल निभाया है जो सुपरपॉवर की मालिक होती है. ये फिल्म भी दर्शकों को अपने ही अंदाज में डराती है और फैंस इस फिल्म का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजान प्राइम वीडियो पर ले सकते है.


जानें Christmas 2022 पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मचने वाला है कौन सा धमाल, ये जबरदस्त वेब सीरीज होंगी रिलीज