Aranmanai 4 OTT Release date:  साउथ और बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया हाल ही में 'अरनमनई 4' में नजर आई थीं. इस कॉमेडी हॉरर फिल्म को दर्शकों ने काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कलेक्शन किया था. वहीं जो लोग इस फिल्म को थिएटर में देखने से चूक गए हैं. उनके लिए गुड न्यूज है. दरअसल ‘अरनमई 4’ अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. चलिए जानते हैं तमन्ना भाटिया स्टारर इस फिल्म को ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर कब देख सकेंगे?


‘अरनमनई 4’ कब और कहां होगी रिलीज? (Aranmanai 4 OTT Release Date)
'अरनमनई 4' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का हाल ही में हिंदी वर्जन भी रिलीज किया गया था. 'अरनमनई 4'ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचाया था और 100 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को अब ओटीटी पर भी देख सकते हैं.


रविवार को, डिज़्नी+ हॉटस्टार ने 'अरनमनई 4' की ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, "जल्द ही आ रहा है." बता दें कि हॉरर-कॉमेडी फिल्म को तमिल के अलावा तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं में देखा जा सकेगा. हालांकि अभी ऑफिशियल प्रीमियर की तारीख अनाउंस नहीं की गई है.


 






'अरनमनई 4' स्टार कास्ट
बता दे कि , 'अरनमनई 4' में तमन्ना और राशी के अलावामें सुंदर सी, कोवई सरला, योगी बाबू, वेनेला किशोर, श्रीनिवास रेड्डी, सुनील और केएस रविकुमार जैसे कई सितारों ने अहम रोल निभाया है.  सुंदर सी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण खुशबू सुंदर और एसीएस अरुण कुमार ने अवनी सिनेमैक्स और बेंज मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया है.


क्या है 'अरनमनई 4' की कहानी?
फिल्म की कहानी साथिया के ईर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी बहन की संदिग्ध मौत के पीछे छिपी सच्चाई को खुलासा करने की कोशिश में है. इस दौरान  भयानक घटनाएं होनी शुरू हो जाती है. अब क्या साथिया अपनी बहन की मौत की वजह जान पाएगा या नहीं ये तो फिल्म देखने का बाद ही पता चलेगा. बता दे कि 'अरनमनई 4' 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लगभग 35 करोड़ रुपये के बजट पर बनी इस फिल्म ने कथित तौर पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले सप्ताह के भीतर 100 करोड़ रुपये की अच्छी कमाई की थी.


यह भी पढ़ें: 'हां मैं Gay हूं'...2500 करोड़ की कंपनी खड़ी करने वाला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, जानें पारस तोमर की कहानी ?