Archana Puran Singh On Co- Judge: एक्ट्रेस और टीवी पर्सनैलिटी अर्चना पूरन सिंह पिछले पांच सालों में द ग्रेट इंडियन कपिल शो की फेवरेच मेंबर बन गई है और उनके ठहाके खूब फेमस हैं. वहीं शो में परमानेंट जज की भूमिका निभाने से पहले, अर्चना ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के कॉमेडी सर्कस के जज के रूप में काम किया था. इस शो ने वास्तव में कपिल शर्मा, सुदेश लहरी, राजीव ठाकुर और कृष्णा अभिषेक को पॉपुलैरिटी दिलाई थी. वहीं हाल ही में, अर्चना ने अपने को-जजों के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे मे बात की.


साथी जजों को अर्चना के जोक से होती थी दिक्कत
कॉमेडी सर्कस के सेट पर कई जज आए और गए, जिनमें रोहित शेट्टी, शेखर सुमन और सोहेल खान शामिल थे. हालांकि, एक सेलेब जो लगातार इस शो से जुड़ी रहीं, वह थीं अर्चना पूरन सिंह. हाल ही में, उन्होंने अपने को जजों के साथ काम करने के अपने एक्सपीरिंयस के बारे में बात की और खुलासा किया कि उनके साथी जजों को उनके बारे में मजाक पसंद नहीं था. लाफ्टर क्वीन भारती सिंह के साथ उनके यूट्यूब चैनल, भारती टीवी पर एक पॉडकास्ट में, अर्चना ने बताया, "मेरे को-जज तब निराश हो जाते थे जब मैं उन पर बने चुटकुलों पर हंसती थी. वे कहते थे, 'अर्चना तुम हम पर बने चुटकुलों पर क्यों हंसती हो? जजों की गरिमा कम होगी. मुझे नहीं पता था कि क्या' गरिमा शब्द का क्या मतलब था, मुझे इसे डिक्शनरी में ढूंढना पड़ा."


कपिल के चुटकुलों पर क्यों ठहाके लगाती हैं अर्चना पूरन सिंह
इसके बाद अर्चना पूरन सिंह ने कपिल शर्मा के साथ काम करने के अपने अनुभव पर चर्चा की. उन्होंने खुलासा किया कि उनके बारे में कॉमेडियन के चुटकुलों ने उन्हें कभी 'बुरा महसूस नहीं कराया. अर्चना ने इस बात पर जोर दिया कि कपिल के चुटकुलों पर उनके हंसने का एकमात्र कारण यह था कि उन्हें वे वास्तव में बेहद मजाकिया लगते थे. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने कभी भी कैमरे के लिए 'मजबूर' होकर रिएक्शन नहीं दिया.


 






जजों के खुद पर बने जोक पर हंसने से कॉ़मेडियन का बढ़ता है हौसला
अर्चना ने आगे कहा कि हास्य कलाकारों को जजों के बारे में चुटकुले बनाने का स्पेस देने से उन्हें अपने स्किल में सुधार करने में मदद मिली. इस बारे में बात करते हुए कि भारती जैसे कॉमेडियन पहले तो उनके बारे में चुटकुले बनाने में घबरा जाते थे लेकिन जब वह हंसती थीं तो उनका आत्मविश्वास बढ़ जाता था, अर्चना ने कहा, "जब भी आप सभी मुझ पर (कॉमेडी सर्कस के दौरान) पंच लाइन मारते थे, तो आप लोग इसे लेकर थोड़ा टेंशन में हो जाते थे, लेकिन जब आपने मुझे इस पर हंसते देखा, तो आप सभी इसमें बेहतर हो गए. अन्य जज वास्तव में परेशान हो जाते थे. "


ये भी पढ़ें:-Watch: ढोल नगाड़े बजे, बम-पटाखे भी फोड़े, अंबानी ने जामनगर में मनाया सलमान खान के बर्थडे का जश्न