Archana Puran singh: अर्चना पूरन सिंह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर चेहरों में से एक हैं. उन्होंने तमाम फिल्मों में काम किया है और 2019 से वह ‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर जज नजर आ रही हैं और सभी का दिल जीत रही हैं. अर्चना के ठहाके कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का एक और मेन अट्रैक्शन है और बार-बार, अभिनेत्री ने इसके बारे में खुलकर बात की है. एक बार फिर, अर्चना ने खुलासा किया कि उन्हें अपनी लाइफ में किसी खास को खोने के बाद भी शो में हंसना पड़ा था.
सास के निधन के बाद सेट पर हंसना पड़ा था
अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा शो में अपनी भूमिका के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार जब वह एक एपिसोड की शूटिंग कर रही थीं तो उन्हें अपनी सास की मौत की खबर मिली. अर्चना ने बताया कि उन्होंने मेकर्स से कहा था कि वह घर जाना चाहती हैं. अर्चना ने रोंगटे खड़े हो जाने वाला किस्सा बयां करते हुए बताया कि एपिसोड पूरा भी नहीं हुआ था और इसलिए मेकर्स ने उनसे कुछ हंसी के शॉट्स देने के लिए कहा ताकि वे इसे एपिसोड में जहां भी जरूरत हो, अटैच कर सकें.
अर्चना पूरन सिंह ने शेयर किया कि वह सिर्फ शॉट्स के लिए बैठी थीं, और उन्हें दे दिया, जबकि वह अपने दिमाग में सोच रही थीं कि उनके घर में क्या चल रहा होगा. जब होस्ट ने पूछा कि वह उस सिचुएशन में कैसे हंसीं, तो अर्चना ने बताया कि इंडस्ट्री में 30-40 साल रहने के बाद, किसी को यह समझने की जरूरत है कि कोई अपना काम बीच में नहीं छोड़ सकता क्योंकि निर्माता ने भी प्रोजेक्ट में इनवेस्ट किया है.
पति ने कैसे किया था रिएक्ट
अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि उनके पति परमीत सेठी भी स्थिति को समझते थे, हालांकि, उन्हें भी समझने में15 मिनट का समय लगा था. अर्चना ने कहा कि वह बिल्कुल ब्लैंक थी और उसके दिमाग में सिर्फ शॉट्स और उनकी सास की मौत की खबरें चल रही थीं और उन्होंने बताया कि उनकी सिचुएशन कितनी दुखद थी कि वह इस दिल दहला देने वाली खबर के बाद जोर-जोर से हंसने लगी थी.
शो के दूसरे कलाकारों की तुलना में मिलती है कम सैलरी
सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में अर्चना पूरन सिंह से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी अपनी हंसी कम करने के लिए कहा गया था. इस पर अभिनेत्री ने खुलासा किया कि अगर कोई ऐसा सुझाव देता है तो वह उसकी बात भी नहीं सुनेंगी, क्योंकि उन्हें इसके लिए सैलरी मिल रही है. जब अर्चना से पूछा गया कि क्या अन्य कलाकार उनसे ईर्ष्या करते हैं क्योंकि वह सिर्फ अपना मेकअप करती हैं और कमाने के लिए हंसती हैं, जबकि अन्य सिर्फ कड़ी मेहनत करते हैं, तो उन्होंने कहा कि अन्य कलाकारों को उनसे दोगुना वेतन मिलता है. रिपोर्ट्स की मानें तो अर्चना पूरन सिंह को कॉमेडी शो पर प्रति एपिसोड 10 लाख रुपये फीस मिलती है.
ये भी पढ़ें: जब गोविंदा की मां ने अपनी मौत की कर दी थी भविष्यवाणी, तीन महीने में ही हो गया था निधन