Watch: सिर पर टूटा कांच, उंगली से बहने लगा खून, इवेंट में अर्जुन रामपाल को स्टंट करना पड़ा भारी, लगी चोट, वीडियो वायरल
Arjun Rampal: अर्जुन रामपाल को एक इवेंट के दौरान स्टंट करने की कोशिश में चोट लग गई. एक्टर के सिर पर इस दौरान कांच गिर गया और उनकी उंगली से खून बहने लगा था.

Arjun Rampal Injured: सोमवार को नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स इवेंट में अर्जुन रामपाल भी शामिल हुए थे. इस स्टार स्टडेड इवेंट में राणा दग्गुबाती और वेंकटेश की सीरीज राणा नायडू के सीजन 2 की भी अनाउंसमेंट की गई थी. इस शो में अर्दुन रामपाल भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. वहीं अब इवेंट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अर्जुन रामपाल की उंगली में चोट लगी हुई नजर आ रही हैं उनकी उंगली से खूब टपकता हुआ साफ दिख रहा है.
अर्जुन रामपाल को इवेंट में लगी चोट
दरअसल नेटफ्लिक्स के इवेंट में अर्जुन ने स्टंट करने की कोशिश में खुद को चोट लगा गई. इंस्टाग्राम यूजर सिन-ए-मेट्स द्वारा साझा की गई एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर अपने अपकमिंग शो राणा नायडू के सीडन 2 के प्रमोशन के लिए स्टेर पर एक कांच की पतली सी दीवार को हाथ से तोड़ते हैं. इस दौरान जैसे वे बाहर आने की कोशिश करते हैं तो कांच उनके सिर पर भी गिर जाता है. इसके बाद एक्टर स्टेज पर मुस्कुराते हुए आते नजर आते हैं लेकिन इस दौरान उनके हाथ में कई जगह चोट भी लग गई थी.
View this post on Instagram
लोग कर रहे वीडियो पर रिएक्ट
शो के होस्ट मनीष पॉर अर्जुन की उंगली की तरफ इशारा करते हुए दिखाई देते हैं जिसमें खूब बह रहा था. लेकिन एक्टर मुस्कुरा देते हैं. अर्जुन इस दौरान ब्लैक कुर्ते और पायजामा में नजर आए थे और उन्होने गले में स्टोल भी कैरी किया था. पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक फैन ने लिखा "कीनू रीव्स लाइट." एक अन्य ने लिखा, "रा-वन मोड एक्टिव हो गया." एक और ने लिखा है, ''अक्षय कुमार की तरह एंट्रेंस की नकल करने की कोशिश की गई.''
अर्जुन की राणा नायडू 2 कहां होगी स्ट्रीम
अर्जुन की राणा नायडू 2 ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस शो में राणा दग्गुबाती और वेंकटेश भी अहम रोल में हैं.इस शो के पहले पार्ट को काफी पसंद किया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

