The Top Films On Disney+ Hotstar: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर डिज्नी+हॉटस्टार का एक अपना अलग ही जलवा है. इस प्लेटफॉर्म को पसंद करने वालों की एक बहुत बड़ी तादात है. अगर आपके पास भी है इस शानदार प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन है तो फिर आपको विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की 'अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy)' से लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'मिशन मंगल (Mission Mangal)' जैसी धमाकेदार फिल्मों (Films) को जल्द ही देखकर अलग कर देना चाहिए.
'अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy)'
इस फिल्म में एक सर्जन की बहुत ही शानदार स्टोरी को दिखाया गया है जिसकी लवर किसी और से शादी कर लेती है. इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला था. विजय देवरकोंडा ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों का दिल अपने नाम कर लिया था.
'ए ठर्सडे (A Thursday)'
यामी गौतम, नेहा धूपिया और डिंपल कपाड़िया की इस सस्पेंस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में एक बहुत ही अलग टाइप के टीचर की स्टोरी को दिखाया गया है.
'83'
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की इस बॉयोपिक में टीम इंडिया के पहला वर्ल्ड कप जीतने की स्टोरी दिखाया गया है. फिल्म में रणवीर और दीपिका के काम ने व्यूवर्स की काफी ज्यादा वाहवाही लूटी थी. क्रिकेट जोनरा को पसंद करने वालों के लिए ये एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है.
'विक्रम (Vikram)'
डिज्नी+हॉटस्टार पर अवेलेबल कमल हासन, शिवानी नारायण, फहद फासिल और विजय सेतुपति जैसे सितारों से सजी हुई इस फिल्म ने धूम मचाकर रख दी थी. अगर आपने अभी तक इस शानदार फिल्म को मजा नहीं लिया है तो पहली ही फुर्सत में इस फिल्म को देख डालिए.
'मिशन मंगल (Mission Mangal)'
इस फिल्म में भारत की ओर से भेजे गए मिंशन मंगल की स्टोरी को बहुत ही शानदार तरीके से दर्शकों को दिखाया गया था. 'मिशन मंगल' में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), विद्या बालन (Vidya Balan), तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) जैसे बड़े सितारों ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग का जलवा दिखाने में कोई कमी नहीं रखी थी.