डिज्नी के साथ इन प्लेटफॉर्म पर लें अरशद वारसी की बेस्ट कॉमेडी मूवीज का लुत्फ, देखकर हो जाएंगे लोट पोट
Arshad Warsi: दर्शकों को लोट पोट करने के लिए मशहूर अरशद वारसी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर अरशद के फैंस उनकी 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' के साथ इन मूवीज को एंजॉय कर सकते हैं.
![डिज्नी के साथ इन प्लेटफॉर्म पर लें अरशद वारसी की बेस्ट कॉमेडी मूवीज का लुत्फ, देखकर हो जाएंगे लोट पोट Arshad Warsi Munna Bhai MBBS to Jolly LLB And Others Best Movies of OTT Platform Prime Video Disney Plus Hotstar And Jio Cinema डिज्नी के साथ इन प्लेटफॉर्म पर लें अरशद वारसी की बेस्ट कॉमेडी मूवीज का लुत्फ, देखकर हो जाएंगे लोट पोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/19/d8462e23ea4188aec03cb1c815c777281681903818340462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best Movies Of Arshad Warsi: आज के दिन अरशद वारसी अपना बर्थडे (Birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैं. अरशद वारसी (Arshad Warsi) अपनी कॉमेडी से दर्शकों (Viewers) को लोट पोट करने के लिए मशहूर हैं. अरशद वारसी 'मुन्ना भाई एमबीबीएस (Munna Bhai MBBS)' से लेकर 'जॉली एलएलबी (Jolly LLB)' तक इन मूवीज में दर्शकों को गुदगुदा चुके हैं. आप भी एक्टर (Actor) की इन मूवीज का लुत्फ ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर उठा सकते हैं.
'मुन्ना भाई एमबीबीएस (Munna Bhai MBBS)'
राजकुमार हिरानी के द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में अरशद वारसी ने 'सर्किट' का रोल कर धमाल मचा दिया था. दर्शकों को उनके इस रोल ने बहुत ज्यादा एंटरटेन किया था. अरशद वारसी के तमाम फैंस इस मूवी का मजा प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.
'गोलमाल: फन अनलिमिटेड (Golmaal: Fun Unlimited)'
डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद इस कॉमेडी से भरी हुई मूवी में अरशद वारसी के 'माधव' के किरदार को दर्शकों का काफी प्यार मिला था. फिल्म में उनकी और अजय देवगन की शानदार कैमिस्ट्री ने जलवा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
'हलचल (Hulchul)'
अरशद वारसी की कॉमेडी मूवीज में ये फिल्म अपना अलग ही क्रेज रखती है. इस मूवी को आज भी टीवी पर बहुत ही पसंदगी के साथ देखा जाता है. फिल्म में अरशद वारसी ने अक्षय खन्ना के दोस्त का रोल निभाकर दर्शकों को बहुत ही अलग स्टाइल एंटरटेन किया था. ये फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद है.
'मैने प्यार क्यों किया (Maine Pyaar Kyun Kiya)'
जियो सिनेमा पर अवेलेबल इस फिल्म मे अरशद वारसी ने सलमान खान और सुष्मिता सेन के साथ मिलकर धमाल मचा दिया था. मूवी में एक्टर के काम ने काफी तारीफें बटोरी थीं.
'जॉली एलएलबी (Jolly LLB)'
अरशद वारसी (Arshad Warsi) की एक्टिंग (Acting) को पसंद करने वालों के लिए उनकी ये फिल्म बहुत ही अच्छा ऑप्शन है. डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर मौजूद इस कोर्टरूम ड्रामा में अरशद वारसी का बिलकुल अलग ही अंदाज देखने को मिला था.
दिल टूटे आशिकों का दर्द है समझना तो OTT पर लें देख सलमान की 'तेरे नाम' के साथ ये फिल्में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)