Arunabh Kumar Sexual Harassment Case: टीवीएफ (The Viral Fever) के फाउंडर और एक्टर अरुणाभ कुमार (Arunabh Kumar) को यौन उत्पीड़न मामले (Sexual Harassment Case) में मुंबई कोर्ट ने बरी कर दिया है. कोर्ट का कहना है कि ये फैसला अस्पष्ट और देर से एफआईआर दर्ज करवाने के आधार पर लिया गया है. अरुणाभ कुमार के खिलाफ पांच साल पहले एक पूर्व कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.  शिकायत के आधार पर अंधेरी पुलिस ने साल 2017 में अरुणाभ कुमार के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 354ए और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया था. 


कोर्ट में पेश नहीं किया गया ठोस सबूत


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष की तरफ से कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया है. यहां तक कि एफआईआर दर्ज कराने में भी देरी हुई है, जिससे अभियोजन के केस पर संदेह हो रहा है. यह भी कहा जा सकता है कि यह शिकायत बिजनेस प्रतिस्पर्धा के कारण दर्ज कराई गई हो.


2017 में दर्ज हुई थी शिकायत
अभियोजन पक्ष ने अरुणाभ कुमार के खिलाफ के आरोप लगाते हुए बताया था कि साल 2014 में ये घटना हुई थी, लेकिन शिकायत तीन साल बाद दर्ज कराई गई, जब कथित पीड़िता का अन्य महिलाओं से सामना हुआ, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अरुणाभ के खिलाफ इसी तरह के आरोप लगाए थे.  


कौन हैं अरुणाभ कुमार?
अरुणाभ कुमार आईआईटी ग्रेजुएट हैं. उन्होंने साल 2011 में टीव्हीएफ की शुरुआत की थी. इसके तहत यूट्यूब पर शॉर्ट कॉन्टेंट क्रिएट किए जाते थे. अरुणाभ कुमार टीव्हीएफ के अंडर में 'पर्मानेंट रूममेट' और 'पिचर्स' जैसे शोज का निर्माण कर चुके हैं. हाल ही में 'पिचर्स 2' वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है, जिसमें अरुणाभ कुमार ने एक्टिंग भी की है.


यह भी पढ़ें-Avatar 2 Box Office: 'अवतार 2' ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, फिल्म ने कर ली है वर्ल्डवाइड 7000 करोड़ से ज्यादा की कमाई