Ashram 3 Part 2 Intimate Scene: आश्रम 3 पार्ट 2 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. इस सीरीज में बॉबी देओल, चंदन रॉय सान्याल और अदिति पोहनकर ने लीड रोल निभाया है. अदिति के रोल की काफी तारीफ हो रही है. सीरीज में अदिति ने कई इंटीमेट सीन भी दिए हैं. उन्होंने चंदन के साथ भी अदिति ने इंटीमेट सीन दिए हैं. अब चंदन ने इंटीमेट सीन को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे अदिति के साथ इंटीमेट सीन शूट किए थे.
ऐसे शूट हुआ था इंटीमेट सीन
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में चंदन रॉय सान्याल ने इंटीमेट सीन को लेकर कहा, 'सेट पर कोई रहता नहीं है. सिर्फ चंदन था जो कि हमारे DOP हैं. और प्रकाश जी थे और दो-तीन लड़कियां थी. अदिति खुद भी बहुत प्रोफेशनल एक्टर हैं. सीन करने से पहले मैंने उससे काफी बात की. मैंने उनका कॉन्फिडेंस जीतने की कोशिश की. ये बहुत जरुरी होता है. ये दुनिया औरतों के लिए मुश्किल है, ये बात तो माननी पड़ेगी. ये दुनिया औरतों के लिए बनी ही नहीं है. एक तरह से देखा जाए और बच्चों के लिए. उस हिसाब से सबसे पहले आपको विश्वास, प्यार और केयर के स्पेस में रहकर काम करना होता है.'
लीड रोल निभा रहे बॉबी देओल
आश्रम की बात करें तो इस सीरीज में बाबा निराला की कहानी दिखाई गई है. बॉबी देओल ने सीरीज में बाब निराला का रोल प्ले किया है. अदिति ने पम्मी का और चंदन ने भोपा स्वामी का रोल निभाया है. सीरीज रिलीज के साथ ही चर्चा में आ गई. तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट भी रिलीज के साथ ही हिट हो गया. फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं. सीरीज को आप MX प्लेयर और अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Holi 2025: सोनाक्षी-जहीर से प्रिया-प्रतीक तक, शादी के बाद पहली होली मनाएंगे ये स्टार्स, देखें लिस्ट