August OTT Release: अगस्त में एंटरटेनमेंट और मसाले के लिए हो जाइए तैयार, रिलीज होंगी ये मजेदार वेब सीरीज-फिल्में
August OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर महीने कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं. अगस्त के महीने में भी एंटरटेनमेंट का डोज मिलने वाला है.
![August OTT Release: अगस्त में एंटरटेनमेंट और मसाले के लिए हो जाइए तैयार, रिलीज होंगी ये मजेदार वेब सीरीज-फिल्में august ott release Phir Aayi Hasseen Dillruba ghudchadi netflix disney plus hotstar jio cinema August OTT Release: अगस्त में एंटरटेनमेंट और मसाले के लिए हो जाइए तैयार, रिलीज होंगी ये मजेदार वेब सीरीज-फिल्में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/25/c1adbebc80c2dc93a11413de857fbb7c1721897929943355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
August OTT Release: थिएटर से ज्यादा आज के समय में लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट का डोज मिलता है. आए दिन कोई ना कोई फिल्म और वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं. जिनसे ऑडियन्स को हर जॉनर में एंटरटेनमेंट मिलता है. इस वजह से ही लोगों को फिल्में और वेब सीरीज के रिलीज होने का इंतजार रहता है. अगस्त का महीना भी खास होने वाला है. कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं जिससे एंटरटेनमेंट और मसाला खूब मिलने वाला है. आज ही आपको अगस्त में रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बता देते हैं ताकि आप डेट सेव कर लें और बिंज वॉच करने के लिए तैयार हो जाएं.
फिर आई हसीन दिलरुबा
तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया और अब फैंस को इसके रिलीज होने का इंतजार नहीं हो रहा है. ये फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
किल
लक्ष्य और राघव जुयाल की फिल्म किल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अगस्त में रिलीज होगी. फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
घुड़चढ़ी
रवीना टंडन और संजय दत्त को रोमांस करता देख बहुत ही प्यारा होने वाला है. ये दोनों एक बार फिर साथ में आए हैं. उनकी फिल्म घुड़चढ़ी रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म 9 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी.
मनोरंथगल
कमल हासन, फहाद फासिल की एक वेब सीरीज 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. इस सीरीज में 9 अलग-अलग कहानियां दिखाई जाएंगी जिन्गें 8 डायरेक्टर्स ने डायरेक्ट किया है. ये सीरीज जी5 पर रिलीज होगी.
लाइफ हिल जाएगी
मिर्जापुर 3 में ना सही पर मुन्ना भैया को किसी और वेब सीरीज में देखने के लिए तैयार हो जाइए. कुशा कपिला के साथ दिव्येंदु शर्मा की सीरीज आने वाली है. ये सीरीज 9 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
ग्यारह ग्यारह
राघव जुयाल इस समय हर जगह छाए हुए हैं. किल के बाद वो वेब सीरीज ग्यारह ग्यारह में नजर आने वाले हैं. ये वेब सीरीज 9 अगस्त को जी5 पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: चिराग पासवान कब करेंगे शादी? Kangana Ranaut का नाम सुनते ही शर्म से लाल हुए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)