Auto Shankar Web Series: ओटीटी पर कई तरह की वेब सीरीज की भरमार है. लेकिन एक क्राइम सीरीज ऐसी भी जिसे देखकर आपका दिल दहल उठेगा. येऐसे सीरियल किलर की कहानी है जिसने चेन्नई की सड़कों पर ऐसा खौफ फैलाया कि औरतों ने घर से निकलना बंद कर दिया था. इस सीरियल किलर ने पहले शराब बेची और फिर लड़कियां...इतना ही नहीं वो रेप करने के बाद लड़कियों को जलाकर समंदर में फेंक देता. वो ऐसा हैवान था जो मर्डर करने के बाद दीवार में चुनवा देता. ये कहानी है चेन्नई के गौरीशंकर कि जिसके बारे में जानकर पूरा देश कांप उठा था. 


क्या है ऑटो शंकर की कहानी 


साल 1988 में शहर में 9 लड़कियों के गायब होने की बात सामने आई. इसमें शंकर के रैकेट पर शक जताया गया था. पकड़े जाने के बाद ऑटो शंकर ने अपने जुर्म कबूल कर लिए थे. ऑटो शंकर को कत्ल के इस मामले में कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई. अप्रैल 1995 में उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया गया.




खौफनाक क्राइम से भरी सीरीज


इसी गौरीशंक से इंस्पायर्ड सीरीज है ऑटो शंकर जो Zee5 पर स्ट्रीम हो रही है. अगर आप रोमांटिक या ड्रामा वेब सीरीज देखकर बोर हो गए हैं तो आप सस्पेंस थ्रिलर से भरी इस सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं.


10 एपिसोड वाली इस ओटो शंकर वेब सीरीज में सस्पेंस भरपूर है, जो वाकई देखने लायक है. इस क्राइम थ्रिलर सीरीज को देखकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा. अगर आप भी क्राइम जैसी चीजें देखने में दिलचस्पी रखते हैं तो ZEE5 पर आपको साउथ की ये वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए. 



ये है ऑटो शंकर की स्टारकास्ट


रंगा की निर्देशित इस वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग से हर किसी के मन में छाप छोड़ने वाले अप्पानी सारथ खूंखार ऑटो शंकर के किरदार में हैं. वहीं शंकर की पत्नी के रोल में सरन्या रवि हैं. अर्जुन चिदम्बरम कथिरावण हैं और देव बाबू, राजेश बने हैं. इसी के साथ ललिता के किरदार में वसुधा हैं. मोहन के रूप में सेल्वापांडियन नजर आ रहे हैं. सीरीज में खूबसूरत किरदार में स्वयं सिद्ध, चंद्रिका बनी हैं.


इस तमिल सीरीज की घिनौनी कहानी को मिली इतनी रेटिंग


ऑटो शंकर की इस क्राइम सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. हर कोई इस तमिल सीरीज की घिनौनी कहानी देखकर सन्न रह गया है. इस खतरनाक सीरियल किलर वेब सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 8.2 है. यह सीरीज ZEE5 पर  23 अप्रैल 2019 को रिलीज हुई थी. 






किन किन भाषाओं में है उपलब्ध?


वेब सीरीज 'ऑटो शंकर' को आप तमिल, कन्नड़, हिंदी, तेलुगू, मलयालम भाषा में देख सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: अनुज नहीं इस एक्टर के साथ शॉर्ट ड्रेस पहन अनुपमा ने लगाए जमकर ठुमके, वायरल वीडियो देख फैंस हुए शॉक्ड