'एवेंजर्स: एंडगेम' से लेकर 'फ्यूरियस 7' तक... इन मूवीज ने किया भारत में बंपर बिजनेस, ओटीटी पर देखें ये फिल्में
Hollywood Movies On OTT: इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'एवेंजर्स: एंडगेम' से लेकर 'फ्यूरियस 7' तक इन मूवीज ने बेहतरीन कमाई की. हॉलीवुड की इन शानदार फिल्मों का मजा ओटीटी पर लिया जा सकता है.
!['एवेंजर्स: एंडगेम' से लेकर 'फ्यूरियस 7' तक... इन मूवीज ने किया भारत में बंपर बिजनेस, ओटीटी पर देखें ये फिल्में Avengers Endgame to Furious 7 and Others Top Hollywood Movies Blockbuster In Indian Box Office On OTT Platform Prime Video Apple Tv and Disney Plus Hotstar 'एवेंजर्स: एंडगेम' से लेकर 'फ्यूरियस 7' तक... इन मूवीज ने किया भारत में बंपर बिजनेस, ओटीटी पर देखें ये फिल्में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/4d0f9465e2971f40b67b49340b26b2231680705802902462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Top Hollywood Movies Blockbuster In Indian Box Office: हॉलीवुड की फिल्मों (Movies) को भारत (India) में भी बहुत चॉव के साथ देखा जाता है. इन्डियन व्यूअर्स हॉलीवुड मूवीज का बेसब्री के साथ इंतजार करते हुए नजर आते हैं. दर्शकों की इसी प्यार के चलते 'एवेंजर्स: एंडगेम (Avengers: Endgame)' से लेकर 'फ्यूरियस 7 (Furious 7)' तक कुछ ऐसी फिल्में हैं, जो इंडियन बॉक्स ऑफिस (Indian Box Office) पर बहुत ही बेहतरीन बिजनेस कर चुकी हैं. हॉलीवुड (Hollywood) की इन जबरदस्त फिल्मों का ओटीटी (OTT) पर भी लुत्फ उठाया जा सकता है.
'एवेंजर्स: एंडगेम (Avengers: Endgame)'
पूरी दुनिया में तहलका मचाने वाली इस हॉलीवुड फिल्म को इंडिया मे भी बहुत प्यार मिला है. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही शानदार कमाई की थी. ओटीटी व्यूअर्स इस मूवी को डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
'थॉर: लव & थंडर (Thor: Love and Thunder)'
क्रिस हेम्सवर्थ स्टारर इस फिल्म ने भी इंडिया में धमाल मचाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. मार्वल स्टूडियो की इस मूवी धूम मचाकर रख दी थी. व्यूअर्स को इस फिल्म को 100 रुपए के खर्च में एप्पल टीवी पर देखकर मजा ले सकते हैं.
'जुमान्जी: वेलकम टू द जंगल (Jumanji: Welcome to the Jungle)'
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस मूवी ने दर्शकों को एडवेंचर और एक्शन जबरदस्त डोज दी थी. हॉलीवुड की इस फिल्म ने भारत में बहुत अच्छा बिजनेस किया था. इंडियन्स व्यूअर्स इस मूवी को बहुत पसंद करते हैं. फिल्म के एक्शन सीन्स ने दर्शकों को अपना कायल बना लिया था.
'रैमपेज (Rampage)'
हॉलीवुड की इस मूवी ने भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया था. इस मूवी को देखने की चाह रखने वाले ओटीटी व्यूअर्स इसका लुत्फ प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं.
'फ्यूरियस 7 (Furious 7)'
इन सब मूवीज के अलावा विन डीजल (Vin Diesel) स्टारर इस मूवी ने भी धमाल मचा दिया था. व्यूअर्स (Viewers) इस फिल्म को 99 रुपए की कीमत में प्राइम वीडियो (Prime Video) पर इसे एंजॉय कर सकते हैं.
Farzi में जाली नोट पकड़ने वाली Rashi Khanna हैं करोड़ों की मालकिन, लग्जरी कारों का भी है शौक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)