Best Marvel Movies On OTT: वर्ल्ड सिनेमा में मार्वल स्टूडियो (Marvel Studio) अपनी एक धाक रखता है. दर्शक मार्वल फिल्मों को बहुत ही दिल के साथ देखते हैं. फैंस के बीच मार्वल की एक ही फैनफॉलोइंग देखने को मिलती है. इसी चीज को देखते हुए इस शानदार स्टूडियो की फिल्मी पर्दे पर रिलीज हो चुकी 'ब्लैक पैंथर 2 (Black Panther)' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर 1 फरवरी से जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन अगर आप भी मार्वल फिल्मों के दीवाने हैं तो फिर ओटीटी (OTT) पर मौजूद 'एवेंजर एंडगेम (Avengers Endgame)' से लेकर 'आयरन मैन (Iron Man)' तक इन धमाकेदार मूवीज का मजा ले सकते हैं.


'एवेंजर इंडगेम (Avengers Endgame)'


साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म को देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए थे. इस फिल्म में एक साथ बहुत से सुपरहीरो को देखा गया था. फिल्म के एक्शन सीन्स ने धमाल मचाकर रख दिया था. मार्वल फिल्मों को पसंद करने वाले इसे डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


'कैप्टन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर (Captain America: The First Avenger)'


डिज्नी+हॉटस्टार पर अवेलेबल इस फिल्म में फर्स्ट एवेंजर कैप्टन अमेरिका की स्टोरी को दिखाया गया है कि किस तरह से कैप्टन अमेरिका दूसरी वर्ल्ड वॉर में मिली पावर्स का जलवा दिखाते हैं. फिल्म में क्रिस इवांस के काम को काफी पसंद किया गया था.


'कैप्टन मारवल (Captain Marvel)'


इस फिल्म में एवेंजर्स से पहले की स्टोरी को दिखाया गया है. इसके साथ फिल्म में इस लाइट की ताकत को बहुत अच्छी तरह से दिखाने की कोशिश की गई है. मार्वल फिल्मों के लवर्स इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.


'थॉर (Thor)'


इस फिल्म एस्गार्ड की स्टोरी को दिखाया गया है कि बिना पावर्स के थार कैसा हो जाता है. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. थॉर का मजा व्यूवर्स डिज्नी+हॉटस्टार पर ले सकते हैं.


'आयरन मैन (Iron Man)'


डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर मौजूद राबर्ट डाउनी जूनियर (Robert Downey Jr.) स्टारर ये 'आयरन मैन सीरीज' की पहली फिल्म थी. फिल्म में एक साइंटिस्ट की काबिलियत को बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है. फिल्म में राबर्ट डाउनी जूनियर ने आयरन बनकर धमाल मचा दिया था.


ये भी पढ़ें: Virat Kohli और Anushka Sharma ने लिया स्वामी दयानंद गिरि आशीर्वाद, ऋषिकेश में कपल ने और क्या-क्या किया... जानिए