Raj Kapoor Movies On OTT: हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) के तमाम डायरेक्टर्स में शोमैन राज कपूर का अलग ही जलवा है. राज कपूर की बनाई एक से बढ़कर एक मूवीज ने सोसाइटी को सोशल मैसेज देने में भी कमी नहीं रखी है. इसी के चलते शोमैन की फिल्मों का दर्शकों (Viewers) के बीच आज भी एक अलग ही क्रेज नजर आता है. अगर आप भी राज कपूर (Raj Kapoor) की सोशल मैसेज से लबरेज मूवीज (Social Message Movies) देखने के शौकीन हैं तो डायरेक्टर (Director) की 'अवारा (Awaara)' से लेकर 'प्रेम रोग (Prem Rog)' तक इन बेहतरीन फिल्मों को ओटीटी (OTT) पर देख सकते हैं.


'अवारा (Awaara)'


इस शानदार फिल्म में राज कपूर ने इस बात का मैसेज दिया कि चोर का बेटा चोर नहीं बन सकता है. वो भी पढ़ लिखकर अच्छा आदमी बनकर सोसाएटी में अपना स्टेटस बना सकता है. राज कपूर के फैंस उनकी इस मूवी को यूट्यूब पर देख सकते हैं.


'जिस देश में गंगा बहती है (Jis Desh Men Ganga Behti Hai)'


जी5 पर अवेलेबल इस क्राइम फिक्शन मूवी में राज कपूर ने सोसाएटी को ये बात बहुत अच्छी तरीके से बताई कि क्रिमिनल्स के अंदर भी एक अच्छा आदमी होता है. बस उसे बाहर निकालने की जरूरत होती है.


'राम तेरी गंगा मैली (Ram Teri Ganga Maili)'


इस बेहतरीन मूवी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. डायरेक्टर ने गंगा को थीम बनाकर एक औरत की स्टोरी दिखाई है कि समाज के इज्जतदार उसे किस निगाह से देखते हैं. राज कपूर के तमाम चाहने वाले इसका मजा जी5 पर ले सकते हैं.


'सत्यम शिवम सुन्दरम (Satyam Shivam Sundaram)'


जी5 पर मौजूद इस फिल्म में राज कपूर ने इस बात को दिखाया कि खूबसूरती सिर्फ इनसान की नजरों में होती है. मूवी को बहुत पसंद किया गया था. फिल्म में जीनत अमान ने अपने काम से फैंस का दिल लूट लिया था.


'प्रेम रोग (Prem Rog)'


राज कपूर (Raj Kapoor) ने अपनी इस मूवी के जरिए विधवा विवाह की आवाज को बुलंद किया था. 'प्रेम रोग' को आज भी बहुत दिल के साथ देखा जाता है. व्यूअर्स (Viewers) इस मूवी को जी5 (Zee5) पर देख सकते हैं.


'राज' से लेकर 'वीराना' तक... हॉरर फिल्मों के हैं शौकीन तो ओटीटी पर इन मूवीज का उठाएं लुत्फ