Baahubali Crown of Blood Trailer: एसएस राजामौली की एनिमेटड सीरीज 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज के लिए भी तैयार है. ये कब रिलीज होगी और कैसी होगी इसके बारे में भी जानकारी आ गई है. इसका ट्रेलर देखकर आपको प्रभास की याद आएगी.


जितना प्यार आपने प्रभास की बाहुबली के दोनों पार्ट्स को दिया था. ओटीटी पर अब  'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' को भी उतना प्यार मिलने वाला है. इसे देखकर आप बिल्कुल बोर नहीं होने वाले, इसका अंदाजा आपको ट्रेलर देखकर ही लग जाएगा.


'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' का ट्रेलर रिलीज


एसएस राजामौली ने इस एनिमेटेड सीरीज को शरद देवरजन के साथ मिलकर बनाया है. शरद ने इससे पहले 'द लेजेंड ऑफ हनुमान' जैसी बेहतरीन सीरीज बनाई है. ट्रेलर की शुरुआत में फिल्म बाहुबली की झलक दिखती है जिसमें अमेंद्र बाहुबली और भल्लालदेव नजर आते हैं. उनकी मां महिष्मति भी नजर आती हैं. जैसे ही फोकस 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड'पर होता है कहानी बदल जाती है. पहले आप ये ट्रेलर देखें-



एसएस राजामौली की सीरीज 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' में कुछ क्लाइमैक्स को बदला गया है. राजमौली ने इसके बारे में पहले ही बताया था कि वो 'बाहुबली' के एनिमेटेड पार्ट को बनाकर काफी खुश हैं. बता दें 17 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' को रिलीज किया जाएगा. 


एसएस राजामौली की 'बाहुबली'


साउथ के सुपरहिट फिल्म निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली ने वैसे तो एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई हैं लेकिन बाहुबली जैसे चर्चे किसी के ना रहे. साल 2015 में फिल्म बाहुबली: द बिगनिंग रिलीज हुई और इसी के आगे की कहानी साल 2017 में आई फिल्म बाहुबली: द कॉन्क्लूजन में दिखाई गई थी. इन दोनों फिल्मों ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस बिजनेस किया था.


'बाहुबली' की दोनों फ्रेंचाइजी में प्रभास लीड एक्टर बाहुबली के रोल में नजर आए थे जिसमें उन्होंने पिता और बेटे का रोल प्ले किया. इनके अलावा अनुष्का शेट्टी, राणा दुग्गबाती, तमन्या भाटिया, सत्यराज, राम्या कृष्णन जैसे कलाकारों ने अहम किरदार निभाए थे. उन दोनों फिल्मों ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था बल्कि पब्लिक के बीच अलग ही धमाका किया था.


यह भी पढ़ें: Heeramandi Review: हीरामंडी सीरीज से पब्लिक निराश, कमजोर कहानी देख आया ऐसा ऑडियंस रिएक्शन