देवसेना अनुष्का शेट्टी ने सिर्फ 'बाहुबली' में ही नहीं बल्कि इन फिल्मों में भी किया अपनी एक्टिंग से इंप्रेस, OTT पर देखें ये फिल्में
Anushka Shetty: टालीवुड में अपना एक अलग ही जलवा रखने वाली अनुष्का शेट्टी के लाखों फैंस एक्ट्रेस की 'बाहुबली' के साथ इन जबरदस्त फिल्मों को ओटीटी पर देखकर एंटरटेन हो सकते हैं.
![देवसेना अनुष्का शेट्टी ने सिर्फ 'बाहुबली' में ही नहीं बल्कि इन फिल्मों में भी किया अपनी एक्टिंग से इंप्रेस, OTT पर देखें ये फिल्में Baahubali to Don and others Best Movies of Anushka Shetty on OTT Platform Prime Video Zee5 Voot देवसेना अनुष्का शेट्टी ने सिर्फ 'बाहुबली' में ही नहीं बल्कि इन फिल्मों में भी किया अपनी एक्टिंग से इंप्रेस, OTT पर देखें ये फिल्में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/05/38c1f42bf67a41966b106c33ba6a47b01678023555359462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anushka Shetty Movies On OTT: फिल्मी पर्दे पर 'देवसेना' का रोल कर तहलका मचाने वाली अनुष्का शेट्टी को साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) की बहुत ही शानदार अदाकारा (Actress) माना जाता है. अनुष्का के फैंस उनकी मूवीज का बहुत ही दिल के साथ इंतजार करते हैं. अगर आप भी अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) की फिल्मों को देखना पसंद करते हैं तो ओटीटी (OTT) पर एक्ट्रेस की 'बाहुबली 2 (Bahubali 2)' से लेकर 'डान (Don)' तक इन बेहतरीन मूवीज (Movies) से एंटरटेनमेंट (Entertainment) डोज ले सकते हैं.
'बाहुबली 2 (Baahubali 2)'
एस एस राजामौली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी ने अपने हुस्न से दर्शकों का दिल खुश कर दिया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया. एक्ट्रेस के तमाम फैंस इस धमाकेदार मूवी को डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते है.
'लिंगा (Lingaa)'
इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी ने सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम कर धमाल मचा दिया था. रजनीकांत और अनुष्का शेट्टी की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था. व्यूअर्स इस फिल्म को जी5 पर देख कर एंजाय कर सकते हैं.
'बिल्ला (Billa)'
इस एक्शन मूवी में एक्ट्रेस के काम ने धूम मचाकर रख दी थी. फिल्म में उनकी प्रभास की जोड़ी ने धमाका कर दिया था. अनुष्का के लाखों चाहने वाले इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखकर एंटरटेन हो सकते हैं.
'सिंघम 2 (Singam 2)'
प्राइम वीडियो पर अवेलेबल इस शानदार मूवी में एक्ट्रेस की एक्टिंग ने काफी वाहवाही लूटी थी. अनुष्का शेट्टी के तमाम फैंस इस फिल्म को बहुत ही चॉव के साथ देखना पसंद करते हैं.
'डॉन (Don)'
इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) और नागार्जुन की जोड़ी ने अपनी शानदार कमैस्ट्री से दर्शकों (Viewers) का भरपूर तरीके से एंटरटेनमेंट (Entertainment) किया था. मूवी में एक्ट्रेस (Actress) 'डान' की गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आई थी. अनुष्का शेट्टी के फैंस इसका मजा वूट (Voot) पर उठा सकते हैं.
RRR के अलावा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं Rajamouli की ये फिल्में, OTT के इन प्लेटफॉर्म पर देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)