वेब सीरीज छोड़िए...बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों को देख छूट जाएगा पसीना, हेडफोन लगाकर अकेले में ही देखें
Best Hindi Movies: अक्सर एडल्ट कंटेंट्स देखने के लिए लोग वेब सीरीज की तरफ जाते हैं. ऐसी कई वेब सीरीज ओटीटी पर उपलब्ध भी हैं लेकिन कुछ बॉलीवुड फिल्में भी हैं जिनमें भर-भरकर इंटीमेट सीन देखने को मिले.
![वेब सीरीज छोड़िए...बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों को देख छूट जाएगा पसीना, हेडफोन लगाकर अकेले में ही देखें Babumoshai Bandookbaaz Rang Rasiya Best Hindi Movies with intimate scenes watch on ott वेब सीरीज छोड़िए...बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों को देख छूट जाएगा पसीना, हेडफोन लगाकर अकेले में ही देखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/01/4689b1c362ccd2bc9409c03219ec743a1722453565233950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best Hindi Movies: आज के दौर में ज्यादातर वेब सीरीज में वो सबकुछ दिखाया जाता है जिनपर फिलहाल पर्दा रखा जाता था. वेब सीरीज में गाली-गलौच से लेकर सबकुछ दर्शकों के लिए परोसा जाता है इस वजह से भी वेब सीरीज को और भी पसंद किया जाता है. लेकिन कुछ हिंदी फिल्में भी हैं जिनमें आपको वैसी ही चीजें देखने को मिलेंगी.
अगर वेब सीरीज देखकर बोर हो गए हैं और फिल्मों में वैसा ही मसाला ढूंढ रहे हैं तो आपको कुछ फिल्मों को नाम बताते हैं. इन फिल्मों में आपको वैसा ही वायलेंस, इंटीमेट सीन और गाली-गलौच देखने को मिल जाएगा. ये सभी फिल्में ओटीटी पर उपलब्ध हैं.
इन हिंदी फिल्मों में भर-भरकर हैं इंटीमेट सीन
अगर आपको ऐसी बॉलीवुडफिल्मों की तलाश है जिसमें काफी खुलापन दिखाया गया है. तो यहां 5 ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप ओटीटी पर भी देख सकते हैं. इन फिल्मों में आपको एक से बढ़कर एक सीन देखने को मिलेंगी.
'अनारकली ऑफ आरा'
फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' में स्वरा भास्कर लीड रोल में नजर आई थीं. ये फिल्म काफी चर्चा में रही और इसके फोटोज-वीडियोज काफी विवादों में भी रहे. फिल्म में स्वरा भास्कर के कपड़े बदलने वाला सीन लीक हो गया था. इस फिल्म को आप डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं.
'साहब बीवी और गैंगस्टर'
फिल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर' में रणदीप हुड्डा, माही गिल और जिमी शेरगिल जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म में माही गिल के दोनों हीरो के साथ ढेर सारा इंटीमेट सीन देखने को मिला था. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
'रंग रसिया'
फिल्म 'रंग रसिया' में एक्ट्रेस नंदना सेन और रणदीप हुड्डा लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में नंदना सेन और रणदीप हुड्डा के बीच काफी ऐसे सीन थे जो विवादित रहे. फिल्म की रिलीज भी मुश्किल हो गई थी लेकिन फिर कुछ सीन हटाकर इसे रिलीज किया गया. इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.
'बाबूमोशाय बंदूकबाज'
नवाजुद्दीन सिद्दिकी और बबिता बाग की फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' में भर-भरकर इंटीमेट सीन दिखाए गए. फिल्म की अलग-अलग क्लिप्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. ये फिल्म जी5 पर उपलब्ध है जिसे आप देख सकते हैं.
'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का'
साल 2016 में आई फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' काफी विवादों में थी. इस फिल्म को ज्यादा पसंद नहीं किया गया लेकिन ओटीटी पर इसे कई-कई बार देखा गया. वहीं फिल्म के कई सीन सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: अकेले में देखें Khesari Lal Yadav का 'मरद अभी बच्चा बा' भोजपुरी गाना, 272 मिलियन है views
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)