Baby John OTT Release: फ्लॉप 'बेबी जॉन' से जुड़ी हिट जानकारी, जानें ओटीटी पर कब और कहां देख पाएंगे वरुण धवन की फिल्म
Baby John OTT Release: वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन अगर सिनेमाघरों में नहीं देखी है, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. यहां जानिए कि फिल्म को आप कब और कहां घर बैठे देख पाएंगे.
Baby John OTT Release: इस क्रिसमस वरुण धवन की बेबी जॉन रिलीज हुई. 25 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म को सिनेमाहॉल में दर्शकों से कुछ खास प्यार नहीं मिला. फिल्म मुश्किल से 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं टच कर पाई है, जबकि इसे करीब 180 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है.
फिल्म के फ्लॉप होते ही ऐसी खबरें आने लगी कि फिल्म को ओटीटी पर लाने के लिए इसके मेकर्स को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. हालांकि, अब ये खबर झूठी साबित होती नजर आ रही है क्योंकि रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म बहुत जल्द ओटीटी पर आ सकती है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म के किस ओटीटी पर और कब तक आने की संभावना है.
किस बेबी जॉन ओटीटी पर आ सकती है बेबी जॉन?
रिपोर्ट्स हैं कि कथित तौर पर फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आ सकती है और फिल्म को या तो फरवरी के आखिर में या मार्च की शुरुआत में आप अपने घर में बैठकर देख पाएंगे. इस बारे में ओटीटी प्ले की एक रिपोर्ट में फिल्मीबीट के हवाले से बताया गया है कि फिल्म को थिएटर में रिलीज करने के करीब 2 महीनों बाद ओटीटी पर लाया जाएगा.
फिल्म को रिलीज हुए अभी आधा महीना ही बीता है तो इस हिसाब से फिल्म के दो महीने फरवरी के अंत में या मार्च की शुरुआत में पूरे होंगे. हालांकि, फिल्म कब तक रिलीज होगी इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.
View this post on Instagram
बेबी जॉन का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल
बेबी जॉन से जैसी उम्मीद थी वैसा परफॉर्मेंस नहीं देखने को मिला. फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक अभी तक सिर्फ 40 करोड़ के आसपास की ही कमाई की है. फिल्म को डायरेक्टर कलीस ने डायरेक्ट किया है. वरुण धवन के साथ साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश भी फिल्म में अहम भूमिका में दिखी हैं. ये फिल्म 2016 में आई थलापति विजय की थेरी की ऑफिशियल रीमेक है.