OTT: आज कल लोग ओटीटी पर घर बैठकर फिल्में देखना पसंद करते हैं. वहीं ओटीटी पर भी हर हफ्ते नई फिल्में और सीरीज रिलीज होती हैं. हालांकि कई प्लेटफॉर्म के प्लान काफी महंगे हैं लेकिन आप महज रोज 2 रुपये खर्च कर महीने भर ‘स्त्री 2’ और ‘पाताल लोक जैसी तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में-सीरीज देख सकते हैं. चलिए यहां जानते हैं आखिर ये प्लान किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है.
रोज 2 रुपये खर्च कर यहां देखें नई फिल्में और सीरीज
दरअसल आप अमेजॉन प्राइम लाइट पर रोज 2 रुपये खर्च करके ब्लॉकबस्टर फिल्में और सीरीज देख सकते हैं. फिलहाल प्राइम लाइट पर वरुण धवन की बेबी जॉन लेटेस्ट रिलीज फिल्म है.ये एक्शन थ्रिलर पिछले साल दिसंबर में सिनेमाघरो में रिलीज हुई थी हालांकि थिएटर में ये फिल्म खास परफॉर्म नहीं कर पाई अब ये प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश , वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ ने भी अहम रोल प्ले किए हैं.
ये फिल्में और सीरीज भी प्राइम लाइट पर कर सकते हैं एंजॉय
प्राइम पर रोज 2 रुपये खर्च कर आप एक्शन से लेकर इमोशनल कॉमेडी और मिस्ट्री फिल्मों को घर बैठे देख सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर बेबी जॉन के अलावा आप राम चरण की गेम चेंजर, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2, अजय देवन की सिंघम अगेन और बोमन ईरानी की मेहता बॉयज सहित कई फिल्में स्ट्रीम हो रही हैं. वहीं आप यहां पाताल लोक 2 जैसी शानदार सीरीज का लुत्फ भी उठा सकते हैं.
कैसे लें रोज 2 रुपये खर्च करने वाला प्लान
बता दें कि अमेजॉन प्राइम लाइट पर रोज 2 रुपये खर्च करने वाला प्लान एक्चुअल में 67 रुपये का मंथली प्लान है. हालांकि अमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन का साल भर का प्लान 1499 रुपये है लेकिन कंपनी ने कस्टमर के लिए सस्ता प्लान भी निकाला है जिसका नाम अमेजॉन प्राइम लाइट है. इसके लिए आपको 799 रुपये का सालभर का प्लान लेना है इस हिसाब से इस प्लान का मंथली खर्च 66.58 रुपये यानी लगभग 67 रुपये हुआ और रोज का 2 रुपये हुआ. तो है ना बढ़िया प्लान आप भी इसे लेकर रोज अमेजॉन प्राइम लाइट पर एक से बढ़कर एक कॉन्टेंट वाली फिल्मों और सीरीज को एंजॉय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-'कुत्ते' ने कराया तलाक, तीन साल में ही टूटी 42 साल के हैंडसम एक्टर की शादी