Bad Cop Streaming: अनुराग कश्यप और गुलशन देवैया स्टारर 'बैड कॉप' हुई रिलीज, जानें कहां देख सकते हैं
Bad Cop Streaming: 21 जून यानी आज से ओटीटी पर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'बैड कॉप' रिलीज कर दी गई है. इसमें अनुराग कश्यप और गुलशन देवैया का जबरदस्त अभिनय आपका दिल जीत लेगा.
![Bad Cop Streaming: अनुराग कश्यप और गुलशन देवैया स्टारर 'बैड कॉप' हुई रिलीज, जानें कहां देख सकते हैं Bad Cop is Streaming on Disney Plus Hotstar from June 21 watch anurag kashyap series Bad Cop Streaming: अनुराग कश्यप और गुलशन देवैया स्टारर 'बैड कॉप' हुई रिलीज, जानें कहां देख सकते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/21/70e40f928a2e691a5f430409ff9ac9ee1718963783453950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bad Cop Streaming: साल 1995 में आई सुपरहिट फिल्म करण-अर्जुन में एक डायलॉग था 'भाग अर्जुन भाग'. कुछ ऐसा ही 'बैड कॉप' के पहले एपिसोड में गुलशन देवैया अपने भाई अर्जुन के लिए कहता है. इस सीन को देखकर हर कोई हैरान हुआ और हर किसी को उस फिल्म की याद आई होगी. लेकिन 'बैड कॉप' उस फिल्म से बिल्कुल अलग है. एक्शन, क्राइम और थ्रिलर से भरपूर 'बैड कॉप' 21 जून को स्ट्रीम करने लगी है.
अगर आप बहुत दिनों से एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज का इंतजार कर रहे थे तो 'बैड कॉप' आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसमें अनुराग कश्यप की एक्टिंग आपको डरा भी सकती है और खूब एंटरटेन भी कर सकती है.
'बैड कॉप' किस ओटीटी पर हुई है रिलीज?
डिज्नी प्लस हॉटस्टार प एक मोशन पोस्टर शेयर किया गया है जिसके जरिए बताया गया है कि 'बैड कॉप' स्ट्रीम करने लगी है. इसके कैप्शन में लिखा गया, 'आपकी वॉचलिस्ट अब बैड होने गई है. हॉटस्टार स्पेशल में बैड कॉप अब स्ट्रीम कर रही है, तुरंत देखें.'
View this post on Instagram
'बैड कॉप' वेब सीरीज में आपको 90's की झलक दिखेगी. इसमें पुलिस और लुटेरों की कहानी को दिखाया गया है. इस सीरीज में आपको मजेदार ये लगेगा कि 90's में 2024 का जबरदस्त तड़का लगाया गया है जो दर्शकों को काफी पसंद आने वाला है. हालांकि, इस सीरीज में सभी किरदारों में अनुराग कश्यप का किरदार सबसे अलग बताया जा रहा है.
बता दें, हॉटस्टार पर फिलहाल 'बैड कॉप' के दो ही एपिसोड्स रिलीज किए गए हैं. इन दोनों एपिसोड्स को देखकर आपकी आगे के एपिसोड्स देखने की उत्सुकता बढ़ जाएगी. अगर आप बेहतरीन क्राइम-थ्रिलर सीरीज की तलाश में थे तो ये आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)