Bad Cop Teaser Out: 'क' से कहानी में ट्विस्ट लेकर धाकड़ अंदाज में लौटे अनुराग कश्यप, खतरनाक है ‘बैड कॉप’ का टीजर
Bad Cop Teaser Release: अनुराग कश्यप की अपकमिंग वेब सीरीज बैड कॉप का खतरनाक टीजर रिलीज हो चुका है. इस सीरीज में वह धाकड़ अंदाज में दिखेंगे.

Bad Cop Teaser Release: अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर हो या फिर बॉम्बे वेलवेट हर फिल्म की कहानी दिलचस्प होती है. लेकिन अनुराग जब भी कैमरे के सामने आते हैं तो कुछ गजब ही करते हैं. बीते दिन उन्होंने बैड इमेज को लेकर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसके बाद फैंस कन्फ्यूज थे.
अब अनुराग कश्यप कन्फ्यूजन दूर करते हुए इस बार फिर गजब कहानी के साथ हाजिर हुए हैं और इसका नाम है ‘बैड कॉप’. अनुराग कश्यप ने इस सीरीज का टीजर रिलीज किया है, जिसमें वह खुद कजबे नाम के एक खतरनाक विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं. तो चलिए देखते हैं कि टीजर में क्या है.
कैसा है ‘बैड कॉप’ का टीजर
टीजर की बात करें तो यह एक क्राइम थ्रिलर सीरीज लग रही है. 47 सेकेण्ड के टीजर में अनुराग कश्यप ने कजबे के किरदार में महफिल लूट ली है. इसमें अनुराग कश्यप एक गुंडे के किरदार में हैं.
वह अपने आदमियों के सामने एक शख्स का मजाक बनाने के लिए उसे बच्चों की एबीसीडी वाला गाना सुनाने के लिए मजबूर करता है. वह जब खिड़की से बाहर देखता है तो उस आदमी को K से शुरू होने वाले शब्द बताने के लिए पूछता है, क्योंकि वह अपना नाम कजबे सुनना चाहता है.
View this post on Instagram
इसके बाद बैड कॉप में एंट्री होती है गुलशन देवैया की. वह सीरीज में पुलिस वाले के किरदार में हैं और काजबे का पीछा कर रहे हैं. टीजर से समझ में आता है कि गुलशन देवैया का इसमें डबल रोल हो सकता है.
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, क से कजबे. क से कमीना. क से कमिंग सून! बैड कॉप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. अनुराग कश्यप की सीरीज का टीजर जितना दिलचस्प है उतना ही खतरनाक भी है.
अनुराग कश्यप ने इन फिल्मों में दिखाई अदाकारी
बता दें कि प्रोडक्शन हाउस फ्रेमेंटल इंडिया के लिए बैड कॉप फिक्शन सीरीज की शुरुआत है. इस सीरीज का निर्देशन निर्देशक रेंसिल डी'सिल्वा ने किया है. इसकी रिलीज डेट की आभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है.
अनुराग कश्यप के फ्रंट कैमरा वर्किंग की बात करें तो वह देव डी, गुलाल, शागिर्द, गैंग, ब्लैक फ्राइडे, अकीरा जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

