Bad Newz OTT Release: ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी विक्की कौशल की Bad Newz, जानें- डेट और प्लेटफॉर्म
Bad Newz: विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की सिजलिंग केमस्ट्री वाली फिल्म ‘बैड न्यूज़’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहां स्ट्रीम होगी?
Bad Newz OTT Release Date & Platform: सैम बहादुर और डंकी में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए खूब तारीफ पाने के बाद, बॉलीवुड के वर्सेटाइल स्टार विक्की कौशल अपनी नई फिल्म ‘बैड न्यूज़’ के साथ दर्शकों को एंटरटनेमेंट की फुल डोज देने के लिए सिनेमाघरों में दस्तक दे चुके हैं. आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित ‘बैड न्यूज़’ अक्षय कुमार स्टारर ‘गुड न्यूज’ का स्प्रिचुअल सीक्वल बताई जा रही है. फिल्म में विक्की के साथ तृप्ति डिमरी और एमी विर्क ने भी अहम रोल प्ले किया है. फिल्म थिएटर में तो आज रिलीज हो चुकी है चलिए यहां जानते ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहां आएगी?
‘बैड न्यूज़’ ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर कब होगी रिलीज?
अच्छी चर्चा और भारी उम्मीदों के बीच विक्की कौशल की ‘बैड न्यूज़’ फाइनली आज (19 जुलाई) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये फिल्म कॉमेडी, ड्रामा और इमोशनंस की फुल डोज बताई जा रही है. फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखी जा रही है वहीं फैंस इसकी ओटीटी रिलीज डिटेल्स के बारे में जानने के लिए भी काफी बेताब हो रहे हैं.
वहीं लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने ‘बैड न्यूज़’ के लिए ओटीटी राइट्स् सिक्योर कर लिए हैं. मैदान, लापता लेडीज़ और मडगांव एक्सप्रेस जैसी हालिया बॉलीवुड फिल्मों के पैटर्न को फॉलो करते हुए विक्की कौशल की ‘बैड न्यूज़’ भी थिएट्रिकल रिलीज के लगभग दो महीने बाद, शायद सितंबर में अपना डिजिटल डेब्यू कर सकती है. हालांकि, अभी इस फिल्म की ओटीटी रिलीज की तारीख को लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है.
क्या है ‘बैड न्यूज़’ की स्टोरी?
अमेज़ॅन प्राइम, धर्मा प्रोडक्शंस और लियो मीडिया कलेक्टिव द्वारा प्रोड्यूर ये फिल्म हेटेरोपैटरनल सुपरफेकुंडेशन की रेयर घटना पर बेस्ड है. इस रिप्रॉडक्टिव प्रोसेस के रिजल्ट के चलते एक ही मां से जुड़वां बच्चे पैदा होते हैं, लेकिन इनके बायोलॉजिकल फादर अलग-अलग होते हैं. फिल्म की कहानी सलोनी बग्गा (तृप्ति डिमरी) के इर्द-गिर्द घूमती है जो जुड़वा बच्चों से प्रेग्नेंट है और उसके इन होने वाले बच्चों के बायोलॉजिकल पिता अखिल चड्ढा (विक्की कौशल) और गुरबीर पन्नू (एमी विर्क) हैं.
इस अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट की वजह से फिल्म में कई हैरान करने वाली घटनाएं होती हैं.फिल्म में नेहा धूपिया भी अहम भूमिका में हैं. सीबीएफसी द्वारा फिल्म को 'यूए' सर्टिफिकेशन दिया गया है. बैड न्यूज़ का रनटाइम 142 मिनट है. फिल्म की कहानी काफी अलग है ऐसे में इसे लेकर काफी बज बना हुआ है. फिल्म की अच्छी खासी एडवांस बुकिंग भी हुई है जिसे देखते हुए ‘बैड न्यूज़’ के दमदार ओपनिंग करने की उम्मीद की जा रही है.
यह भी पढ़ें: शिल्पा शिंदे से दीपिका कक्कड़ तक, Bigg Boss से निकलते ही बेरोजगार हो गए ये सेलेब्स