Bad Newz OTT Release: विक्की कौशल की ‘बैड न्यूज’ ओटीटी पर कब और कहां हो रही रिलीज? फौरन नोट कर लें प्लेटफॉर्म और तारीख
Bad Newz: विक्की कौशल की ‘बैड न्यूज’ को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. वहीं अब इसकी ओटीटी रिलीज की डिटेल्स आ गई हैं.
Bad Newz Release Date: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी, एमी विर्क फिल्म ‘बैड न्यूज’ ट्रेलर रिलीज के बाद कई दिनों तक ऑनलाइन ट्रेंड करती रही, चाहे वह विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के बीच की शानदार केमिस्ट्री हो या तौबा तौबा जैसा शानदार डांस नंबर. इस कॉमेडी ड्रामा ने अपनी यूनिक स्टोरी से कई लोगों का ध्यान खींचा. रिलीज होने के बाद इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला लेकिन ये खास कमाई नहीं कर पाई. हालांकि जो लोग इस अलग कॉन्सेप्ट वाली फिल्म को थिएटर्स में देखने से चूक गए हैं उनके लिए गुड न्यूज है.दरअसल ये फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. चलिए जानते हैं ‘बैड न्यूज’ कब और कहां स्ट्रीम होगी?
‘बैड न्यूज’ ओटीटी पर कब और कहां स्ट्रीम होगी?
‘बैड न्यूज’ 19 जुलाई, 2024 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म को रिलीज हुए एक महीना हो गया है. जहां कुछ सिनेमा हॉल अभी भी सिलेक्टेड स्क्रीनों पर बैड न्यूज़ चला रहे हैं. वहीं अब फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर भी डिटेल्स आ गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म अमेज़ॉन प्राइम वीडियो अगले महीने रिलीज हो सकती है. हालांकि मेकर्स ने अभी फिल्म के ओटीटी रिलीज को लकेर कुछ भी अनाउंसमेंट नहीं की है.
‘बैड न्यूज’ का क्या है कॉन्सेप्ट
अमेज़ॅन प्राइम, धर्मा प्रोडक्शंस और लियो मीडिया कलेक्टिव द्वारा प्रोड्यूस ‘बैड न्यूज’ हेटेरोपैटरनल सुपरफेकुंडेशन की दिलचस्प कॉन्सेप्ट पर बेस्ट है. जिसमें एक ही मां से जन्म लेने वाले जुड़वां बच्चों के अलग-अलग बायोलॉजिकल पिता है. फिल्म में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.
‘बैड न्यूज’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘बैड न्यूज’ का रिलीज से पहले काफी बज था जिसके चलते इस फिल्म ने 8.62 करोड़ से अच्छी शुरुआत की थी. और इसके ओपनिंग वीकेंड का कलेक्शन 30.62 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि फिर ‘बैड न्यूज’ की कमाई में गिरावट दर्ज की गई. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ‘बैड न्यूज’ का भारत में लाइफटाइम कलेक्शन 66.8 करोड़ रुपये रहा है.