Bade Miyan Chote Miya OTT Rights: ईद के मौके पर सिनेमाघरों में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज की गई थी. शुरुआत में तो दर्शकों ने इस फिल्म को बढ़िया प्यार दिया, लेकिन बाद में यह रेंग-रेंगकर टिकट खिड़की पर चलने लगी. अब यह फिल्म इस साल की डिजास्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. आलम यह है कि यह फिल्म अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई है. इसी कड़ी में 'बड़े मियां छोटे मियां' के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस फ्लॉप फिल्म के राइट्स कितने में बिके.


थ्रिल से भरपूर फ्लॉप फिल्म
'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज से पहले दावा किया गया था कि यह थ्रिल से भरपूर एक रोलर कोस्टर राइड होगी. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी ये एक एक्शन फिल्म है. फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भारतीय सैनिकों की भूमिका में हैं. इसके अलावा फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आई हैं. फिल्म के रिलीज के वक्त यह दावा किया गया था कि कुछ वक्त बात इसे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. 






कितने में बिके 'बड़े मियां छोटे मियां' के राइट्स
'बड़े मियां छोटे मियां' भले ही एक फ्लॉप फिल्म हो, लेकिन इसके ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं. इसके लिए बड़ी रकम वसूली गई है, लेकिन अभी तक इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है कि इसे कितनी कीमत पर बेचा गया है. हालांकि यहां हम आपको ओटीटी पर रिलीज कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सबसे महंगी रही हैं. 


सबसे महंगी ओटीटी फिल्म 
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम 'केजीएफ चैप्टर 2' का है. अमेजन प्राइम वीडियो ने इस फिल्म के ओटीटी राइट्स के लिए 320 करोड़ रुपए खर्च किए थे. यह सबसे महंगी ओटीटी फिल्मों में से एक थी. इसके बाद नेटफ्लिक्स ने 'सालार' के लिए 162 करोड़ रुपए खर्च किए थे. अजय देवगन की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 110 करोड़ में खरीदा था. वहीं 'पठान' के लिए अमेजन प्राइम वीडियो ने 100 करोड़ की डील की थी. 'जेलर' को भी प्राइम वीडियो ने 100 करोड़ रुपए में खरीदा था. 






इस लिस्ट से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए नेटफ्लिक्स कितने करोड़ खर्च कर सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि अक्षय कुमार की फिल्म होने के कारण नेटफ्लिक्स इसपर मोटी रकम खर्च करे.


यह भी पढ़ें: सैफ अली खान ने मिटाया करीना का नाम, शिव भक्ति देख फैंस ने कहा- जय महाकाल!