Bade Miyan Chote Miyan OTT Release:  बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अब ये इंतजार खत्म हो गया है और आज फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ईद के मौके पर रिलीज हुई बड़े मियां छोटे मियां को लेकर लोगों में काफी बज है. पहली बार अक्षय और टाइगर की जोड़ी साथ आई है. एक्शन से भरपूर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो धमाल मचाएगी ही साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इसकी धूम होगी. फिल्म के ओटीटी राइट्स इस प्लेटफॉर्म ने खरीद लिए हैं.


बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के साथ सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. पृथ्वीराज ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है. उनकी एक्टिंग देख फैंस दीवाने हो रहे हैं.


इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
बड़े मियां छोटे मियां सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धमाल मचाएगी. फिल्म के ओटीटी राइट्स बिक चुके हैं. नेटफ्लिक्स ने बड़े मियां छोटे मियां के ओटीटी राइट्स खरीदे हैं. इसका मतलब ये है कि फिल्म कुछ समय बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. नियमों के मुताबिक कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के चार हफ्ते बाद ही किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है. यानी आपको ओटीटी पर इसे देखने के लिए अभी लंबे इंतजार करना पड़ेगा.


मैदान से हुई टक्कर
बड़े मियां छोटे मियां की अजय देवगन की मैदान से टक्कर हुई है. मैदान एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसमें अजय ने भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के किरदार में नजर आए हैं. फिल्म में प्रियामणि ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है. बोनी कपूर ने इस प्रोड्यूस किया है. इस साल की ईद अजय देवगन और अक्षय कुमार ने अपने नाम की है. दोनों ही फिल्मों को लेकर काफी बज है.


ये भी पढ़ें: Eid 2024: तेजस्वी से जैस्मिन तक... धूमधाम से ईद का जश्न मनाते हैं टीवी के ये हिंदू सितारे