Bade Miyan Chote Miyan OTT Release:  अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' कुछ महीने पहली ही थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म में दोनों एक्टर्स की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इस फिल्म का क्लैश अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' के साथ हुआ था.


अगर किसी से फिल्म 'छोटे मियां बड़े मियां' सिनेमाघरों में मिस हो गई हो तो आप इसे घर बैठे देख सकते हैं. 'छोटे मियां बड़े मियां' की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. 


इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'बड़े मियां छोटे मियां'
रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'छोटे मियां बड़े मियां' के राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं. इसका मतलब ये है कि अब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. फिलहाल फिल्म की तारीख को लेकर को कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म जून की शुरुआत में ओटीटी पर दस्तक दे सकती है. 




अजय की फिल्म से हुआ था अक्षय-टाइगर की फिल्म का क्लैश
'छोटे मियां बड़े मियां' में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी पहली बार साथ देखने को मिली थी. फिल्म 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के साथ ही अजय देवगन की 'मैदान' भी रिलीज की गई थी. ऐसे में दोनों फिल्मों का क्लैश हो गया था जिसका इनकी कमाई पर भी असर देखने को मिला था. अजय की 'मैदान' ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. वहीं अब अक्षय और टाइगर कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. 

फिल्म ने किया था इतना कलेक्शन 
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक 'बड़े मियां छोटे मियां' की ओपनिंग 15.65 करोड़ रुपए के साथ हुई थी. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 22. 65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. 

यह भी पढ़ें: CBSE बोर्ड के रिजल्ट के बीच थलापति विजय की मार्कशीट हुई वायरल, जानें -10वीं में एक्टर को मिले थे कितने मार्क्स