Top 10 OTT Release This Week: इस हफ्ते भी ओटीटी पर दर्शकों का मनोरंजन रुकने वाला नहीं है. नेटफ्लिक्स-जियो सिनेमा से लेकर सोनी लिव-हॉटस्टार तक पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा. इस हफ्ते दर्शकों को ओटीटी पर मनोरंजन का भरपूर डोज मिल रहा है. आइए आपको इस हफ्ते की टॉप-10 ओटीटी रिलीज के बारे में बताते हैं. जानते है कि कौनसी वेब सीरीज और फिल्में इस हफ्ते किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है.
द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 4
द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 4 इन दिनों दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस सीरीन ने दर्शकों दिल जीता है. फिलहाल इसके चौथे सीजन का लोग लुत्फ उठा रहे हैं. 5 जून से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसकी स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है.
बड़े मियां छोटे मियां
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' सिनेमाघरों में फ्लॉप रही थी. इसके बाद अब इसे ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है. 6 जून से नेटफ्लिक्स पर इसकी स्ट्रीमिंग हो रही है.
मैदान
एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' ने भी सिनेमाघरों में दर्शकों को निराश किया था. अब यह फिल्म ओटीटी पर देखी जा सकती है. बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो पर 6 जून को 'मैदान' रिलीज हो गई.
ब्लैकआउट
ब्लैकआउट विक्रांत मेस्सी, सुनील ग्रोवर और मौनी रॉय की फिल्म है. यह जियो सिनेमा पर 7 जून को ही रिलीज हुई है. इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
हिट मैन
नेटफ्लिक्स पर 7 जून को ही हिट मैन भी रिलीज कर दी गई है. ग्लेन पॉवेल और एड्रिया अर्जोना अभिनीत यह एक कॉमेडी फिल्म है. इसे आप 7 जून से नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.
बिकमिंग कार्ल लेगरफेल्ड
यह एक फ्रांसीसी सीरीज है जो कि कार्ल लेगरफेल्ड पर आधारित है. यह सीरीज भी ओटीटी पर आ चुकी है. 7 जून से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसकी स्ट्रीमिंग कर दी गई है.
वर्षंगलक्कू शेषम
बिकमिंग कार्ल लेगरफेल्ड के अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 7 जून को ही फिल्म वर्षंगलक्कू शेषम भी रिलीज कर दी गई है. यह मलयालम भाषा की पीरियड कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में हम रोल प्रणव मोहनलाल, ध्यान श्रीनिवासन और निविन पॉली ने निनभाया है.
गुल्लक 4
वेब सीरीज गुल्लक काफी पसंद की गई है. अब इसका चौथा सीजन दर्शकों का दिल जी रहा है. गुल्लक 4 की स्ट्रीमिंग 7 जून से शुरू हो गई है. दर्शक इस शानदार सीरीज का मजा सोनी लिव पर लें सकते है.
परफेक्ट मैच सीजन 2
परफेक्ट मैच एक रियलिटी शो है. इसके पहले सीजन के बाद अब इसका दूसरा सीजन भी रिलीज हो गया है. 7 जून को परफेक्ट मैच सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया है.
Hierarchy
Hierarchy दक्षिण कोरिया की सीरीज है. इस सीरीज में रोह जियोंग-ईई, ली चाए-मिन, किम जे-वोन, जी ह्ये-वोन और ली वोन-जंग ने काम किया है. इसे नेटफ्लिक्स पर 7 जून को रिलीज कर दिया गया है.